जुबिली न्यूज़ डेस्क।
सड़क पर सफ़र के दौरान अगर आपको लाल बत्ती वाली गौ माता मिल जाए तो चौंकिएगा नहीं, क्योंकि यूपी पुलिस गायों की सींग पर रेड लाइट वाली रेडियम लगा रही है।
गायों की सींग पर असल में रेड कलर का रेडियम लगाया जा रहा है जो रात के अंधेरे में दूर से दिखेगा। ये मुहिम सबसे पहले यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में शुरू की गई है।
सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो रही हैं और लोगों का कहना है कि इससे रात को गायों से होने वाली दुर्घटनाएं भी कम होंगी। इसके अलावा गाय भी सुरक्षित रहेंगे।
गायों की सींग पर लगी रेड लाइट रात में वाहन चालकों को दूर नजर आ जायेगी। ये ज्यादातर सड़क पर घूम रहे आवारा गायों के लिए किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक धरमवीर सिंह ने बताया कि रात के दौरान आवारा जानवरों की वजह से सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है। इसलिए हमने उन्हें बचाने और गायों को भी दुर्घटनाओं से बचने के लिए उनके सींगों पर रेडियम बैंड और उनकी गर्दन पर बेल्ट बांधने का फैसला किया।
सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस के इस काम के लिए सराहना हो रही है।
यह भी पढ़ें : गलत जानकारी देकर पायी थी नौकरी, जांच के बाद बर्खास्त हुआ ये अफसर
यह भी पढ़ें : दिग्विजय सिंह के निशाने पर भगवाधारी, बताया बलात्कारी