न्यूज डेस्क
हाल ही में देश भर में कई जगहों पर मॉब लिंचिंग की घटनाएं हुई है। झूठी अफवाहों के चलते भीड़ ने कई लोगों को मौत के घाट उतारा है। आखिर अचानक इतने लोग एक साथ एक ही मकसद से कैसे इक्कठे हो जाते है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के खंडवा में आया है। यहां गौ तस्करी के शक में 25 लोगों को करीब 100 गौरक्षकों ने पकड़ लिया और उन सभी लोगों के हाथ रस्सी से बांधकर पुलिस थाने ले गये और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार उन सभी से गौरक्षकों ने ‘गौ माता की जय’ के नारे भी लगवाए है।
मामला खंडवा जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर सांवलीखेड़ा गांव का है। स्थानीय पुलिस ने इन कथित गौ तस्करों और गौरक्षकों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने अभी तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि गौ तस्करों को रस्सी से बांधा गया और कान पकड़वाकर उन्हें मुर्गा भी बनाया गया।
#WATCH Several people tied with a rope and made to chant “Gau mata ki jai” in Khandwa, Madhya Pradesh on accusation of carrying cattle in their vehicles. (7.7.19) (Note – Abusive language) pic.twitter.com/5pbRZ4hNsR
— ANI (@ANI) July 7, 2019
वहीं, एसपी शिवदयाल सिंह ने कहा कि हमने सभी गौवंश की तस्करी करने वाले और गौरक्षकों दोनों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हमने उन 7-8 वाहनों को भी अपने कब्जे में कर लिया है जिसमें गौ तस्करी की जा रही थी।
बता दें कि इससे पहले झारखंड के जमशेदपुर में एक 24 साल के युवक की चोरी के शक में भीड़ ने पीट पीट कर अधमरा कर दिया और उससे जबरन जय श्री राम और जय हनुमान भी बुलवाया।उस युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। झारखंड की इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे एक शख्स तबरेज अंसारी को डंडे से मार रहा है।
देश में हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ताओं को दोषी बताया। दिग्विजय ने इंदौर के भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय का उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा और आरएसएस के लोग लिंचिंग के लिए उकसा रहे हैं, इसलिए वारदातें बढ़ रही हैं। वहीं, अभिनेत्री शबाना आजमी ने इंदौर के एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार के खिलाफ बोलने पर आपको एंटी नेशनल कह दिया जाता है, लेकिन हमें डरना नहीं है।