जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ अभी जंग जारी है और इसी के तहत देश में वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है। वहीं सोमवार को केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को निर्देश जारी किए हैं कि अब कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज में अंतर बढ़ाया जाएगा।
कोरोना की दूसरी डोज अब 28 दिनों की जगह 8 हफ्तों में दी जाएगी। केंद्र सरकार ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर कहा कि कोविशील्ड की पहली और दूसरी डोज़ के बीच अब कम से कम 6 से 8 हफ्ते का अंतर होना चाहिए।
ये भी पढ़े:ये किसे लॉन्च करने जा रहे करण जौहर
ये भी पढ़े: सीएम योगी ने कोविड को लेकर सतर्कता बरतने के लिए दिए ये निर्देश
केंद्र ने कहा कि NTAGI और वैक्सीनेशन एक्सपर्ट ग्रुप की ताजा रिसर्च के बाद यह फैसला लिया जा रहा है, जिसका अमल राज्य सरकारों को करना चाहिए। रिसर्च में यह बात सामने आई है कि अगर वैक्सीन की दूसरी डोज़ 6 से 8 हफ्ते के बीच में दी जाती है, तो यह ज्यादा लाभदायक होगी।
नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप और नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन के सुझाव के बाद राज्यों को यह चिट्ठी लिखी गई है। पहले 4-6 हफ्ते में कोविशील्ड की सेकंड डोज देने की बात कही गई थी। अब इसे 4- 8 वीक के बीच कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि दूसरी डोज हर हाल में 8वें हफ्ते तक दे देनी है। यह निर्देश सिर्फ कोविशील्ड पर लागू होगा।
भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान रफ्तार पकड़ रहा है। सरकार की ओर से जारी किये गये ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक COVID-19 टीके की कुल 4.36 करोड़ से अधिक लोगों को खुराक दी जा चुकी है।
सरकार ने बताया कि अंतरिम आंकड़ों के मुताबिक शनिवार शाम यानी 20 मार्च 7 बजे तक कोविड-19 टीके की 4,36,75,564 खुराक दी गई है। आकंड़ों के मुताबिक, इनमें 77,63,276 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। स्वास्थ्य कर्मियों में 48,51,260 को दूसरी खुराक भी लग चुकी है।
ये भी पढ़े:अनिल देशमुख : पवार के क्लीन चिट देने पर उठ रहा सवाल
ये भी पढ़े: हाथरस मामले को लेकर मायावती ने योगी सरकार पर उठाए सवाल