Saturday - 26 October 2024 - 2:01 PM

कोविड संक्रमण दर में गिरावट, लेकिन सावधानी हटी तो

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण दर में लगातार गिरावट आ रही है, लेकिन यह समय और अधिक सावधान रहने का है और आज से स्कूल एवं संस्थाएं भी खुल गई, इसलिए अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

राज्य के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण दर में लगातार गिरावट आ रही है, लेकिन यह समय और अधिक सावधान रहने का है। उन्होंने कहा कि आज से नौवीं से 12वीं तक के स्कूल एवं संस्थाएं भी खुल गई, इसलिए और अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

ये भी पढ़े: देर से सही लेकिन CM ने कमांडेंट को बर्खास्त तो किया, खिल उठे जवानों के चेहरे

ये भी पढ़े: CBI के छापे से संकट में आया पूर्वाञ्चल का ये ब्राह्मण बाहुबली परिवार

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 27 और मरीजों की मौत हो गई। साथ ही राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,685 हो गई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 3,093 मरीज कोविड-19 से पूरी तरह उबरकर ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में अब तक 4,18,685 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस तरह राज्य में इस संक्रमण से उबरने की दर बढ़कर 91.64 फीसद हो गई है।

प्रसाद ने बताया कि राज्य में संक्रमण की दर मार्च से 31 मई तक 3.3 प्रतिशत रही, जबकि जून में यह चार प्रतिशत, जुलाई में 4.2 प्रतिशत, अगस्त में 4.6 और सितंबर में चार प्रतिशत रही जो अक्टूबर में घटकर 2.1 प्रतिशत रह गई है।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि रविवार को प्रदेश में 1,35,000 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक एक करोड़ 31 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच हो चुकी है।

ये भी पढ़े: चुनावों से पहले सीएम योगी ने दिया बड़ा तोहफा

ये भी पढ़े: मुलायम की ये तस्वीर बता रही है उनकी सेहत…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com