जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार में कोरोना का कहर खूब देखने को मिला है। हालांकि अब वहां पर स्थिति काबू में बतायी जा रही है। उधर चार हजार मौतों को बिहार सरकार द्वारा अब ऑडिट के बाद रिकॉर्ड में शामिल किया गया है लेकिन विपक्ष बिहार सरकार पर लगातार हमलावर है।
दरअसल बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने नीतीश सरकार को निशाने पर लिया है। बिहार में मौतों को लेकर नीतीश सरकार विपक्ष के निशाने पर है।
https://twitter.com/laluprasadrjd/status/1402867409464168450?s=20
लालू यादव ने अपने ही अंदाज में ट्वीट किया और उन्होंने लिखा कि बन आंकड़ों का दर्ज़ी, घटा-बढ़ा दिया मनमर्ज़ी, फर्ज भुला नीतीश बनेफर्जी , अपार हुई जग हंसाई.. फिर भी शर्म ना आई’।
बिहार में मौत घोटाला! पटना में कल 1000 से अधिक लोगों की कोरोना से मौत की क्या है सच्चाई?
कहा जा रहा है कि पहले मौत के आंकड़ों को छुपाया गया था, अब उन्हें जारी किया गया है। आखिर यह खेल किसका है?स्वास्थ्य विभाग में मौत के आंकड़ों का घोटाला कौन कर रहा है?
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) June 10, 2021
वहीं पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा, ‘बिहार में मौत घोटाला! पटना में कल 1000 से अधिक लोगों की कोरोना से मौत की क्या है सच्चाई? कहा जा रहा है कि पहले मौत के आंकड़ों को छुपाया गया था, अब उन्हें जारी किया गया है, आखिर यह खेल किसका है? स्वास्थ्य विभाग में मौत के आंकड़ों का घोटाला कौन कर रहा है?
इसको लेकर भी कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने आरोप लगाया है कि सरकार ने 70 फ़ीसदी मौत के आंकड़े को छिपाया।
बिहार सरकार ने पेश किया रिपोर्ट
बिहार सरकार ने 8 जून को जो ऑडिट रिपोर्ट पेश किया है, उसमें कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या में तकरीबन 4000 की अचानक से बढ़ोतरी दिखाई गई है।
वहीं लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने भी राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है और कहा है कि नीतीश सरकार ही फर्जी है तो आंकड़े भी तो फर्जी होंगे।
यह भी पढ़ें : भारत से मुकाबले की कड़ी तैयारी में जुटा है चीन
यह भी पढ़ें : राहुल के चार दोस्तों में से दो के रास्ते हुए अलग, बचे दो पर सबकी नजरें