जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधायी एवं न्याय, ग्रामीण अभियंत्रण मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि कोविड कन्ट्रोल रूम को और सशक्त बनाया जाय ताकि किसी भी मरीज की सूचना प्राप्त होते ही उसको तत्काल कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जाए।
उन्होंने होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को आवश्यक औषधियों को अपने कर्मचारियों के द्वारा/ स्वयंसेवी संस्था एवं क्षेत्रीय पार्षद के माध्यम से तत्काल उपलब्ध कराये जाने के भी निर्देश दिये हैं।
ये भी पढ़े: योगी सरकार का बड़ा कदम, UP में बनेगा राज्य किन्नर आयोग
ये भी पढ़े: … तो सच में 25 से फिर लगेगा लॉकडाउन, जानें क्या है सच्चाई
ब्रजेश पाठक विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में कोविड-19 के सम्बंध में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ट्रेसिंग, ट्रैकिंग तथा टेस्टिंग पर विशेष बल दें। उन्होंने एम्बुलेंस की सुविधा को और बेहतर बनाये जाने का निर्देश दिया है।
जांच में उपयुक्त होने वाली सामग्री बी.टी.एम., एन्टीजेन्ट कार्ड तथा कन्फर्मेट्री ट्रूनेट कार्ड को पर्याप्त मात्रा में अस्पतालों को उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने नाॅन कोविड अस्पतालों को कोविड पाॅजीटिव मरीज की सूचना प्राप्ति के एक घंटे के अंदर कोविड अस्पताल में भर्ती कराये जाने का निर्देश दिये हैं।
ये भी पढ़े: इन सरकारी कंपनियों पर ताला लगाने की तैयारी!
ये भी पढ़े: मुग़ल हमारे नायक नहीं तो फिर उनके नाम पर म्यूजियम क्यों