जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना लगातार खतरनाक हो रहा है। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमण से 120 लोगों की जिंदगी ख़त्म हो गई है।
हालांकि सरकार इसको काबू करने के लिए अब लॉकडाउन का सहारा लिया है और रविवार को लॉकडाउन लगाना का फैसला किया है। उधर उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कोरोना को लेकर बड़ा बयान दिया है।
यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर में अचानक वृद्धि से बेड की कमी हो गई। उन्होने बताया की इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के साथ ऑक्सीजन और रेमेडिसवीर की आपूर्ति को लेकर बातचीत हुई थे। उन्होंने कहा की अभी 200 MT ऑक्सीजन और 235 MT 30 अप्रैल तक चाहिए।
Sudden surge in Covid cases in 2nd wave led to shortage of beds. Yesterday, supply of oxygen and Remdesivir was also raised with Union Health Minister Dr Harsh Vardhan. Currently, we need 200 MT tonne oxygen and 235 MT more by April 30: UP Health Minister Jai Pratap Singh pic.twitter.com/M1Iwnoq3yP
— ANI UP (@ANINewsUP) April 18, 2021
वही उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया है कि 91,03,334 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज़ दिया जा चूका है। इसके साथ ही 16,10,320 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगा दी गयी है।
कोरोना वायरस से बचने के लिए बार-बार साबुन और पानी से 40 सेकेंड तक हाथों को धुलें
कोरोना से बचाव के उपाए अपनाएं, बेहतर स्वास्थ्य की ओर कदम बढाएं pic.twitter.com/C4cnqIpnyq
— Government of UP (@UPGovt) April 18, 2021