जुबिली न्यूज डेस्क
भारत में कोरोना वैक्सीन की तैयारी पूरी है। जल्द ही दुनिया के सबसे बड़े कोरोना टीकाकरण अभियान की उम्मीद भी बढ़ गई है। अब वैक्सीनेशन शुरू होने की तारीख के ऐलान से पहले सभी जरूरी तैयारियों को परखना जरूरी है। इसके लिए केंद्र सरकार ने आज यानी 2 जनवरी 2021 से देश के हर राज्य में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन का फैसला किया है।
दिल्ली के दरियागंज में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हो गया है। इसके अलावा दिल्ली के द्वारका स्थित वेंकेटेश्वर हॉस्पिटल में भी ड्राई रन चल रहा है। इस बीच केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन उत्तर पूर्वी दिल्ली के जीटीबी अस्पताल पहुंचे हैं। वो यहां कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का जायजा लिया।
Delhi: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan visits GTB Hospital to review the dry run drill for administering COVID-19 vaccine. pic.twitter.com/5UCEzdv4Va
— ANI (@ANI) January 2, 2021
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि वैक्सीन पर अफवाहों से बचने की जरूरत है। वैक्सीन के साइड इफेक्ट होने पर इमरजेंसी रूम बनाए गए हैं। हमारा रिकवरी रेट दुनिया में सबसे अच्छा है। 119 जिलों के 207 केंद्रों पर आज कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन चल रहा है। ड्राई रन के दौरान वैक्सीन के ट्रांसपोर्टेशन से टीकाकरण तक पहलू की बारीकी से जांच होगी। बारीकी से चीजों की गाइडलाइन बनाई गई हैं।
उन्होंने दिल्ली के 1994 के पल्स पोलियो अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि टीकाकरण कवायद लोगों की सहभागिता पर आधारित है और इसके लिए संबंधित हितधारकों, गैर-सरकारी संगठनों, नागरिक संगठनों और अन्य को लामबंद होने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने टीकाकरण स्थलों, कोल्ड चेन स्थलों और टीकों के ट्रांसपोर्टेशन के दौरान पर्याप्त सुरक्षा की जरूरत पर भी जोर दिया।
ये भी पढ़ें: अगले दौर में बात नहीं बनी तो किसान संगठनों करेंगे ये
राजधानी दिल्ली में शाहदरा के गुरु तेग बहादुर अस्पताल, दरियागंज का शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और द्वारका के वेंकटेश्वर अस्पताल का चयन ड्राई रन के लिए किया गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के कुल 116 जिलों में 259 जगहों पर आज COVID-19 वैक्सीन के लिए ड्राई रन किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में आज सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन होगा। हर दिन 100 लोगों के टीकाकरण के इंतजामों की परख होगी। वहीं, महाराष्ट्र के पुणे, नागपुर, नंदूरबार, जालना में कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन की तैयारी है।
ये भी पढ़ें: मुलायम की ये खास अपील क्या होगी अखिलेश के लिए मददगार
इसके अलावा बिहार, झारखंड में भी आज कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन है। पटना, जमुई, बेतिया, फुलवारी शरीफ में खास तैयारी की गई है। केरल के इडुक्की, पालक्कड़, वायनाड समेत कई जिले में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन है।
हाल ही में इस तरह का पूर्वाभ्यास आंध्र प्रदेश, गुजरात, पंजाब और असम में किया जा चुका है। इसका मकसद टीकाकरण के लिए व्यवस्थाओं को परखने और वास्तविक टीकाकरण अभियान शुरू होने से पहले किसी भी कमी को दूर करने का है।