न्यूज डेस्क
कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ता जा रहा है। बुधवार 15 अप्रैल की सुबह आई 806 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट आई है, जिसमें से 45 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से 31 संक्रमित मरीज अकेले लखनऊ से हैं। इसके अलावा आगरा के 13 और सीतापुर के एक मरीज में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।
Out of the 806 samples which were tested yesterday, 45 have tested positive for #Coronavirus : King George’s Medical University, Lucknow pic.twitter.com/Lf7ZC5AFtm
— ANI UP (@ANINewsUP) April 15, 2020
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में अब तक 657 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं, इनमें से 49 लोग ठीक हो चुके हैं। इन 49 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं, प्रदेश में अब तक आठ लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से दम तोड़ चुके हैं।
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 107 नए केस सामने आए हैं। वहीं, बुधवार सुबह 45 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद यह संख्या बढ़कर 702 हो गई है।
वहीं, प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई मौतों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। आगरा और मुरादाबाद में मंगलवार की देर शाम तक एक-एक मौत हो चुकी है।
ताजा जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में अब तक 10 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से दम तोड़ चुके है। उधर, स्वास्थ्य विभाग ने अंदेशा जाहिर किया है कि बुधवार शाम लखनऊ में मरीजों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। आज शाम तक 200 और नमूनों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के आइसोलेशन वार्ड प्रभारी डॉ सुधीर कुमार सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को 806 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट आई, जिसमें से 45 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से 31 संक्रमित मरीज अकेले लखनऊ से हैं। सदर इलाके से लिए गए नमूनों में 31 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा आगरा के 13 और सीतापुर के एक मरीज में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।
वहीं, दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि राजधानी में कम्युनिटी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिला प्रशासन को आगाह भी किया है। बता दें राजधानी में 13 इलकों को कोरोना हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है।