Monday - 28 October 2024 - 5:01 PM

महाराष्ट्र में बेलगाम हुआ कोरोना, सचिन अस्पताल में भर्ती

जुबिली न्यूज़ डेस्क

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा हुआ है। हर दिन महाराष्ट्र में कोरोना एक नया रिकॉर्ड बना रहा है, जिसकी वजह से एक बार फिर लॉकडाउन को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 43000 से अधिक नए मामले सामने आए।

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस के 43,183 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2,856,163 पहुंच गया है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक 54,898 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 249 लोगों की जान गई है। गुरुवार को 32,641 लोगों ने कोरोना वायरस को मात देते हुए ठीक हुए। पिछले 24 घंटे में 183,198 लोगों का टेस्ट हुआ है।

महाराष्ट्र में जिस तरह के भयावह हालात हैं, ऐसे में लोगों के मन में डर है कि कहीं एक बार फिर से राज्य को लॉकडाउन के हवाले न कर दिया जाए। इस बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज कोरोना के हालातों का जायजा लेंगे और अधिकारियों संग उच्चस्तरीय बैठक करेंगे।

https://twitter.com/sachin_rt/status/1377853111944015873?s=20

दूसरी ओर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हाल में ही कोविड-19 पॉजिटिव हुए थे, अब उनको हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। खुद तेंदुलकर ने ट्वीट कर यह जानकारी फैन्स के साथ शेयर की है।

सचिन छह दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। सचिन हाल में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी करते नजर आए थे। इस टूर्नामेंट में भारत लीजेंड्स की ओर से खेलने वाले सचिन समेत चार खिलाड़ी कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

सचिन के अलावा एस बद्रीनाथ, यूसुफ पठान और इरफान पठान भी कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। सचिन ने ट्विटर पर लिखा, ‘आप सभी की प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया। मेडिकल एडवाइस के बाद एहतियात के तौर पर मुझे हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। आप सभी अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहें। सभी भारतीयों अपने टीम के खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप जीत की 10वीं सालगिरह की बधाई।’

महाराष्ट्र में इस साल मार्च में कोरोना के 6,51,513 नए मामले आए जो पिछले पांच महीने में आए कुल मामलों का 88.23 प्रतिशत हैं। पिछले साल एक अक्तूबर और 28 फरवरी 2021 के बीच कोरोना वायरस के 7,38,377 मामले सामने आए। आंकड़ों से पता चलता है कि पूर्व के महीनों की तुलना में मार्च 2021 में संक्रमण की रफ्तार बढ़ी है।

वहीं, मुंबई में गुरुवार को 8,646 नए कोरोना मामले सामने आए हैं, जो महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में दर्ज किए मामलों की सबसे अधिक संख्या हैं। 28 मार्च को शहर में 6,923 मामले दर्ज किए गए, जो अब तक का सबसे अधिक रिकॉर्ड था।

मुंबई में संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही मार्च के अंत में स्वस्थ होने की दर घटकर 85 फीसदी रह गई थी, जबकि फरवरी के अंत में यह 93 प्रतिशत था। आंकड़ों के अनुसार संक्रमण में वृद्धि दर फरवरी के अंत में दर्ज 0.28 प्रतिशत से बढ़कर मार्च अंत तक 1.37 प्रतिशत हो गया। वहीं मामले दोगुने होने की अवधि भी 245 से घटकर 49 दिन हो गई।

ये भी पढ़ें : बीजेपी उम्मीदवार की गाड़ी में EVM मिलने पर क्या बोली प्रियंका गांधी

मुंबई में इस साल मार्च में कोविड-19 के 88,710 मामले सामने आए हैं, जो कि फरवरी में सामने आए कुल मामलों से 475 फीसदी ज्यादा है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी। इस साल शहर में फरवरी के महीने में 18,359 मामले सामने आए थे, वहीं जनवरी में यह आंकड़ा 16,328 था। इसका मतलब हुआ कि मार्च में मुंबई में पिछले महीने की तुलना में 70,351 ज्यादा मामले सामने आए। वहीं, जनवरी की तुलना में 72,382 ज्यादा मामले सामने आए।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com