न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दो हजार को पार गए हैं। राज्य में अबतक 2115 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि इनमें से 477 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं और 36 लोगों की इस महामारी के चलते मौत हुई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में कोरोना के 1602 एक्टिव पेशेंट हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
There are 2115 positive cases in the state right now. Out of these, 477 have been discharged after making complete recovery. 36 people have died due to #COVID19. There are 1602 active cases in the state: Principal Secretary (Health) Amit Mohan Prasad pic.twitter.com/skZqwx2wmg
— ANI UP (@ANINewsUP) April 29, 2020
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बड़े स्तर पर टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जो लोग भी अन्य राज्यों से आ रहे हैं, उन सभी का पूल टेस्टिंग हो। इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा है कि कोरोना डेडिकेटेड अस्पतालों में व्यवस्था और बढ़ाई जाए।
Chief Minister has also ordered that testings be done on an extensive level. He has also given directions that pool testing be done for those people, who are coming from outside the state: Awanish K Awasthi, State Additional Chief Secretary (Home) #COVID19 pic.twitter.com/Ilyq9T655A
— ANI UP (@ANINewsUP) April 29, 2020
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कोविड हॉस्पिटल में प्रोटोकॉल का पालन करने और संक्रमण से सुरक्षा के उपाय करने के भी निर्देश दिए हैं। कोरोना से जंग में मेडिकल टीम को सुरक्षित रखना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट्स और एन-95 मास्क की उपलब्धता हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि कोविड अस्पतालों में आयुष के चिकित्सकों और पैरामेडिक्स का भी प्रशिक्षण करवाया जाए।
The Chief Minister today ordered that the capacity of L1 (basic), L2 (those with oxygen facility), L3 (those with ventilators) dedicated #COVID19 hospitals be expanded and arrangement be made for 52,000 more beds: Awanish K Awasthi, State Additional Chief Secretary (Home) pic.twitter.com/LzuNE1Gmf2
— ANI UP (@ANINewsUP) April 29, 2020
अवस्थी ने बताया कि सीएम योगी ने कम्युनिटी सर्विलांस के निर्देश दिए हैं। उन्होंने युवा वॉलंटियर्स, युवक मंगल दल, नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी व एनएसएस की सेवाएं लेने हेतु निर्देशित किया है। साथ ही साथ क्वारंटाइन केंद्रों/आश्रय स्थलों पर भोजन तैयार करने में ‘महिला स्वयं सहायता’ समूहों को भी जोड़ने का आदेश दिया है। उन्होंने प्रत्येक ग्राम में इस तरह की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं।