Wednesday - 30 October 2024 - 4:20 PM

कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में 496 लोगों की मौत

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

कोरोना वायरस को रोकने के लिए बन रही वैक्सिन के बीच भारत में कोरोना के मामले 93 लाख के पार हो चुके हैं। देश में अब तक इसकी वजह से 1 लाख 36 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 41 हजार 810 नए केस सामने आए हैं, जबकि 496 लोगों की मौत हुई है। नए केस सामने आने के बाद देश में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 93,92,919 हो गई है।

ये भी पढ़ें: क्या तेजस्वी-चिराग मिलकर राज्यसभा उपचुनाव में उलटफेर कर पायेंगे

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 88,02,267 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि देश में इस समय 4 लाख 53 हजार 956 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 36 हजार 696 हो गई है। आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 12,83,449 कोरोना जांच की गई है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,998 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमण की दर 7.24 प्रतिशत हो गई है, जो 23 अक्टूबर के बाद सबसे कम है। इस बीच राजधानी में रिकॉर्ड 69,051 नमूनों की जांच की गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमण से 89 और लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद राजधानी में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,998 हो गई है।

ये भी पढ़ें: हैदराबाद के नाम पर सीएम योगी और ओवैसी के बीच जुबानी जंग हुई तेज, देखें VIDEO

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 5,965 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर शनिवार को 18,14,515 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस दौरान कोविड-19 से 75 मरीजों की मौत हुई और कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 46,986 हो गई।

कुल 3,937 मरीज इस दौरान स्वस्थ भी हुए और कुल ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 16,76,564 हो गई। राज्य में अभी 89,905 लोगों का इलाज चल रहा है। मुंबई में 1,063 नए मामले सामने आए हैं और शहर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,81,881 हो गई है। शनिवार को यहां 17 लोगों की मौत हुई और मृतकों की संख्या बढ़कर 10,847 हो गई।

ये भी पढ़ें: अमित शाह की इस बात पर भड़के किसान, बोले- ये गुंडागर्दी वाली बात…

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,598 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 2,06,714 हो गए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोविड-19 से 15 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या 3,953 पर पहुंच गई। दिन भर में कोविड-19 के 1,523 मरीज ठीक हो गए। अब तक राज्य में कुल 1,87,969 मरीज ठीक हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें: तो इस वजह से यूपी में दो दिन तक नहीं मिलेगी शराब

झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हुई, जिसके चलते राज्य में संक्रमण से मृतकों की संख्या बढ़कर 962 हो गई है जबकि शनिवार को संक्रमण के 189 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 108577 हो गई है।

ये भी पढ़ें: कृषि कानून को लेकर क्या बोली बसपा प्रमुख मायावती  

स्वास्थ्य विभाग की शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटो में कोविड-19 के एक मरीज की मौत हो गई। झारखंड में सामने आए 108577 मरीजों में से 105453 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा, 2162 अन्य संक्रमित लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।

मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16 नए मामले सामने आए। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 3,822 है जिसमें 392 सक्रिय मामले, 3,425 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 5 मौतें शामिल हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com