स्पेशल डेस्क
लखनऊ। पूरे देश में लॉकडाउन लगा है। कोरोना वायरस से बचने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन को सख्ती से पालन करने के लिए सरकार कह रही है लेकिन कुछ लोग खुलेआम लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं।
आलम तो यह है कि कुछ लोग ऐसे हैं जो केवल झूठ बोलकर लॉकडाउन को नहीं मान रहे हैं। दूसरी ओर नशेबाज लॉकडाउन को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं और पुलिस के लिए यही लोग अब सर दर्द बन गए है।
मेरठ में ऐसे नशेबाज है जो पुलिस को चकमा देकर लॉकडाउन नहीं मान रहे हैं। जानकारी के मुताबिक यहां के नशेबाज पान मसाला, सिगरेट व बीड़ी के बगैर नहीं रह सकते हैं। ऐसे में यही लोग सडक़ पर निकल पड़ते है और लॉकडाउन का भी इनपर कोई असर नहीं होता है।
ऐसे नशेबाज लोगों को जब पुलिस ने रोका तो उन्होंने बहाना किया कि वो दवा लेने के लिए बाहर आए है। इसपर पुलिस ने सख्ती से दवा का पर्चा मांगा तो उनके पास नहीं मिला और बगले झांकने लगे।
इस बीच पुलिस की नजर नशेबाज की हेलमेट पर पड़ी तब पता चला कि ये लोग नशे के बगैर नहीं रह सकते हैं और हेलमेट के अंदर बीड़ी, सिगरेट और गुटखा का जखीर चोरी छिपे लेकर जा रहे हैं।
चोरी तब पकड़ी गई जब इन लोगों के हेलमेट ठीक से सिर पर सेट नहीं हो पा रही थी और तभी पुलिस की नजर पड़ी , तब जाकर पता चला कि ये लोग हेलमेट के अंदर बीड़ी, सिगरेट और गुटखा लेने के लिए लॉकडाउन को तोड़ रहे हैं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में गुटखा,पान मसाला पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा है। पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। लॉकडाउन के बावजूद कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हालांकि सरकार कई कड़े कदम उठा रही है।