Friday - 1 November 2024 - 2:54 PM

यूपी में मरीजों की संख्‍या हुई 616, मुरादाबाद में मिले 17 कोरोना पॉजिटिव

न्‍यूज डेस्‍क

चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना का कहर अब पूरे देश में है। उत्तर प्रदेश में पश्चिमी यूपी इसका हॉटस्पॉट बन गया है। उत्तर प्रदेश में 70 फीसदी केस सिर्फ वेस्ट यूपी में हैं। इसमें भी छह जिलों नोएडा, मेरठ, आगरा, बुलंदशहर, सहारनपुर और गाजियाबाद के सात लोगों की चेन से सबसे ज्यादा संकमित मिले। प्रदेश की पांच मौत में से तीन सिर्फ यहीं हुईं।

खतरनाक कोरोना वायरस ने एकाएक मुरादाबाद को दहला कर रख दिया। एक साथ सत्रह लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से 14 तबलीगी जमात और निजामुद्दीन मरकज से जुड़े हुए हैं।

सोमवार को प्रदेश भर में 102 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। नए मरीजों में अकेले आगरा के ही 35 मरीज हैं। ऐसे में अब तक प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 616 पहुंच गई है, जिसमें सर्वाधिक आगरा में 139 मरीज हैं। इस बीच, कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत हुई है। इनमें एक मुरादाबाद का मरीज और दो आगरा की महिलाएं हैं।

बीते 24 घंटों में प्रदेश के 43 जिलों में कोरोना संक्रमण के जो मरीज सामने आए हैं उनमें आगरा में 35, सहारनपुर और मेरठ मंडल में 45, बस्ती में पांच, लखनऊ में छह, आजमगढ़ में दो, फिरोजाबाद में चार, कासगंज में तीन, मथुरा और इटावा में एक-एक मरीज शामिल है।

बता दें कि यूपी में अभी तक 13287 संदिग्ध मरीजों के नमूने जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं और इसमें से 12542 की रिपोर्ट निगेटिव आई है यानी इनमें कोरोनावायरस का संक्रमण नहीं पाया गया। दूसरी ओर 177 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

यूपी में सोमवार को 946 ऐसे लोग चिन्हित किए गए जो चीन या दूसरे देश की यात्रा कर वापस लौटे हैं। फिलहाल इन्हें रैपिड रिस्पांस टीम की निगरानी में रखा गया है। अब तक ऐसे 70108 लोगों को चिन्हित किया जा चुका है।

दूसरी ओर मुरादाबाद में 17 नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि इनमें से 14 तबलीगी जमात और निजामुद्दीन मरकज से जुड़े हुए हैं। कोरोना की आशंका में इन्हें एमआईटी में क्वारंटाइन किए गए थे। तीन अन्य में एक डॉक्टर भी है। रिपोर्ट मिलते ही प्रशासन की नींद उड़ गई। देर रात टीमें संक्रमितों के संपर्क वाले लोगों की तलाश में जुट गईं। उधर, अमरोहा में कोरोना पाजीटिव बुजुर्ग की बहू और भाभी की जांच रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है।

देर रात जानकारी होने पर स्वास्थ्य महकमे से लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया। आनन-फानन दोनों महिलाओं को मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। अमरोहा निवासी 61 वर्षीय बुजुर्ग कुछ दिन पहले ही ओखला से लौटे थे। इसके बाद बीमार होने पर जांच की गई तो वह कोरोना पॉजिटिव निकले।

मुरादाबाद में सोमवार देर रात आई मरीजों की जांच रिपोर्ट ने हड़कंप मचा दिया। अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज से जारी हुई रिपोर्ट में मुरादाबाद के सत्रह लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से 14 लोग ऐसे हैं जो तब्लीगी जमात से जुड़े थे लेकिन उन्होंने ये जानकारी छिपाई थी। पुलिस ने इन्हें ट्रेस करके एमआईटी में क्वारंटाइन किया था। 8 अप्रैल को सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। ये सभी लोग शहर के तबेला, मुगलपुरा, तंबाकूवालान, नागफनी और बरवालान के हैं। जिला प्रशासन ने पिछले हफ्ते इन सभी इलाकों को हाई रिस्क एरिया घोषित कर दिया था।

सोमवार रात रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग की टीमें संबंधित इलाकों को दौड़ पड़ीं।मुरादाबाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा उन्नीस पहुंच गया। रविवार को करुला में रहने वाले डीयू के 22 वर्षीय छात्र में कोरोना की पुष्टि हुई थी। जिले में कोरोना पॉजिटिव आई पहली 19 वर्षीय मरीज ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज की जा चुकी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com