- भारत में कोरोना मरीजों की तादाद 26,496
- अब तक 824 कोरोना मरीजों की गई जान
- महाराष्ट्र-दिल्ली में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज
- पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1990 नए मामले
न्यूज डेस्क
कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही दुनिया में इससे मरने वालों की संख्या दो लाख के आंकड़े को भी पार कर गई है। यही नहीं इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या भी बढ़कर 29 लाख से ज्यादा हो गई है। मरने और संक्रमित लोगों की संख्या ऐसे समय पर बढ़ी है जब अमेरिका सहित कई देश लॉकडाउन में ढील देने जा रहे हैं। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में मरने वालों की संख्या 54,256 पहुंच गई है।
भारत में कोरोना मरीजों की तादाद 26,496 हो गई है, जबकि कोरोना की चपेट में आकर 824 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा अब तक 5804 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं। भारत में कोरोना के 19868 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1990 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 49 लोगों की मौत हुई है।
Death toll due to COVID-19 rises to 824, cases climb to 26,496 in India: Union Health Ministry
— Press Trust of India (@PTI_News) April 26, 2020
अभी भी महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 6 हजार 817 मरीज हैं। मुंबई का धारावी बड़ा हॉटस्पॉट बन गया है। वहीं, देश की राजधानी दिल्ली का हाल भी बेहाल है। दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2625 तक जा पहुंचा है। हिंदू राव अस्पताल में नर्स के कोरोना संक्रमित होने के कारण अस्पताल को बंद कर दिया गया है। पूरे अस्पताल को सैनिटाइज करने के बाद खोला जाएगा।
कोरोना संक्रमण को लेकर गुजरात से लगातार परेशान करने वाली खबरें आ रही हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों का जैसे विस्फोट सा हो गया है। महीने भर में जहां 20 से भी कम मामले थे उसी गुजरात में अब 2800 से ज्यादा कोरोना मरीज हैं।