न्यूज डेस्क
देश में कोरोना के मामलों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। बुधवार को कोरोना के 10 नए और मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों संख्या 147 हो गई है। इनमें 24 विदेशी शामिल हैं। 15 राज्य इसकी चपेट में हैं। 54,000 लोगों को निगरानी में रखा गया है। इसके प्रसार को रोकने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय: भारत में #COVID19 मामलों की कुल संख्या 147 हो गई है – जिसमें 122 भारतीय और 25 विदेशी नागरिक हैं। (18.03.2020 को सुबह 09:00 बजे) pic.twitter.com/QZucdEkvJS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2020
हालांकि अभी भी सवाल उठता है कि कोरोना के बढ़ते केस के बीच इससे बचाव कैसे किया जाए। कोरोना से निपटने के लिए सरकारें तीन स्तर पर काम कर रही हैं। पहला कोरोना पीड़ित लोगों की पहचान करना। दूसरा पहचान होने के बाद मरीज और उसके संपर्क में आए लोगों को आईसोलेशन वार्ड में डालकर इलाज करना और तीसरा लोगों को एक जगह इकट्ठा नहीं होने देना।
कोरोना के कारण पश्चिम रेलवे ने दर्जनभर रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम कई गुना तक बढ़ा दिया है। सरकार की कोशिश है कि भीड़ को कम किया जाएगा। राज्य सरकारों ने साफ-सफाई की मुहिम छेड़ दी है। मेट्रो, सरकारी बसों, ट्रेन और दफ्तरों को सेनिटाइज किया जा रहा है।
कोरोना वायरस के कारण उत्तर प्रदेश में मल्टीप्लेक्स, सिनेमा घर, स्कूल-कॉलेज 2 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं। दिल्ली में 31 मार्च तक जिम-नाइट क्लब बंद, मुंबई में पब-बार, स्कूल-कॉलेज, मॉल सब बंद है। देशभर में स्मारक, पुरात्तव स्थलों, संग्रहालयों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है। गुरुग्राम प्रशासन ने सभी बीपीओ, मल्टीनेशनल कंपनी और उद्योगपतियों से अपील की है कि वो घर से ही काम करें।
उधर, चीन से बाहर निकला कोरोना यूरोप में जबर्दस्त कहर बरपा रहा है। तो ईरान में 250 से ज्यादा भारतीयों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। ईरान में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए ज्यादातर भारतीयों में तीर्थयात्री शामिल हैं।
ईरान के विभिन्न प्रांतों में लगभग छह हजार भारतीय हैं, जिनमें लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र से गए लगभग 1100 तीर्थयात्री शामिल हैं। पॉजिटिव मरीजों के पूरी तरह से स्वस्थ्य होने के बाद ही उन्हें भारत लाने के बारे में कोई फैसला किया जा सकता है।