Friday - 25 October 2024 - 3:58 PM

कोरोना अभी और डरायेगा

स्पेशल डेस्क

कोरोना वायरस भारत में अब पहले से ज्यादा खतरनाक लग रहा है। दो लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए है। अब कोरोना को लेकर और डराने वाली खबर आ रही है। दरअसल चाइनीज विशेषज्ञों की ओर से बनाए गए एक मॉडल के अनुसार भारत में एक दिन में 15 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित होने की बात सामने आ रही है।

इससे पहले विशेषज्ञों ने जो अनुमान पहले लगाया था वो लगभग सही साबित हुआ है। बता दें कि इस समूह ने कहा था कि दो जून 9,291 लोग कोरोना की चपेट में होने की बात कही थी जो लगभग सही पायी गई थी। भारत में बुधवार को अब तक के सबसे अधिक 8,909 केस सामने आए।

यह भी पढ़ें : योगी पर कांग्रेस हुई सख्त, बोली-लल्लू को मिलेगा इंसाफ

यह भी पढ़ें :कभी ट्यूशन पढ़ाकर घर चलाने वाले आदेश गुप्‍ता आज बने दिल्‍ली बीजेपी अध्‍यक्ष

यह भी पढ़ें :अपने विरोध का बाज़ार भी खुद ही सजाएगा चीन

इस मॉडल के मुताबिक अगले चार दिनों के लिए भारत में क्रमश: 9676, 10, 078, 10,498 और 10936 केसों का अनुमान जताया गया है।

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। अब देश में कुल मरीज दो लाख के पार पहुंच गए हैं। इसके साथ ही भारत दुनिया का सातवां देश है, जहां इतने अधिक लोग इस वायरस से पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

इस बीमारी की वजह से अब तक 5600 से अधिक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में इस समय 207,615 कोरोना के मरीज हैं।

इनमें से 101497 केस एक्टिव हैं। इसके अलावा अब तक 5,815 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 8,909 मामले सामने आए हैं और 217 मरीजों की जान गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना से अब तक 100302 लोग ठीक हुए हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com