जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ / मथुरा. ज्ञानवापी मस्जिद में वीडियोग्राफी सर्वे के साथ ही मथुरा की कृष्ण जन्मभूमि विवाद अब गहरा गया है. अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने मथुरा के सिविल जज सीनियर डिवीज़न से शाही ईदगाह में लड्डू गोपाल के अभिषेक की इजाज़त माँगी है. कोर्ट ने भी इस याचिका को स्वीकार कर लिया है. इस मामले में पहली जुलाई को सुनवाई की तारीख भी तय कर दी है.
अयोध्या-काशी और मथुरा का मामला हिन्दू संगठनों ने एक साथ उठाया था लेकिन 1991 में संसद दवारा बनाये गए क़ानून की वजह से सभी पक्ष अयोध्या को छोड़कर बाकी जगहों को 15 अगस्त 1947 वाली स्थिति में ही बने रहने देने पर राजी हो गए लेकिन अयोध्या मामले का हल होते ही काशी और मथुरा का जिन्न फिर बाहर निकल आया.
कृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह मामले में हिन्दू पक्ष 13.37 एकड़ ज़मीन को मुक्त कराने पर अड़ा है. हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश कौशिक ने शाही ईदगाह में लड्डू गोपाल के अभिषेक की इजाज़त माँगी है. हिन्दू महासभा ने इससे पहले दिसम्बर 2021 में शाही ईदगाह में जलाभिषेक का एलान भी कर दिया था लेकिन प्रशासन की सख्ती की वजह से इसमें कामयाबी नहीं मिल पाई. इस मामले में अब पहली जुलाई को कोर्ट ने सुनवाई के लिए हाँ कह दी है.
यह भी पढ़ें : श्रीकृष्ण जन्मभूमि का लाउडस्पीकर बंद होने के बाद सभी बेचैन, आखिर माजरा क्या है
यह भी पढ़ें : मथुरा कृष्ण जन्मभूमि विवाद: परिसर से शाही ईदगाह मस्जिद हटाने वाले मामले में सुनवाई आज
यह भी पढ़ें : श्रीकृष्ण जन्मभूमि से सटी मस्जिद को हटाने की याचिका स्वीकार
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं बिकने दूंगा