जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के नेता और विधायक नरेश बालियान को तब बड़ा झटका दिया जब उनको दो दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेजने का फरमान जारी किया।
राउज एवेन्यू कोर्ट के चीफ ज्यूडिशियल मेजिस्ट्रेट दीपक कुमार ने दो दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेजने का फरमान जारी किया।
दिल्ली पुलिस ने शनिवार को आम आदमी पार्टी के नेता और विधायक नरेश बालियान को गिरफ्तार किया था और आज कोर्ट में पांच दिन की रिमांट की मांग की लेकिन कोर्ट ने सिर्फ दो दिन की रिमांट ही देने का फैसला किया है।
बता दें कि पुलिस ने जबरन की वसूली के मामले में उनको गिरफ्तार किया है। ये मामला पिछले साल का है। वहीं उनके वकील के अनुसार डेढ़ साल से 2023 से ये ऑडियो पब्लिक डोमेन में है, लेकिन इस दौरान दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तारी की जरूरत महसूस नहीं की. शनिवार को अचानक उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
वकील ने आगे कहा कि मेरा चुप रहने का अधिकार है और मैंने वो चुना। वकील ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि उनकी गिरफ्तारी पूरी तरह से गलत करार दिया है।