जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली में बीजेपी सांसद बासुंरी स्वराज को राउज एवेन्यू कोर्ट ने क्रिमिनल डिफेमेशन नोटिस जारी किया. आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन की याचिका पर बासुंरी स्वराज को नोटिस जारी किया गया है. सत्येंद्र जैन ने आरोप लगाया कि बांसुरी स्वराज ने 5 अक्टूबर 2023 को एक टीवी चैनल पर साक्षात्कार के दौरान उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी.
20 दिसंबर को बासुंरी स्वराज को कोर्ट में पेश होने का नोटिस जारी किया गया है. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि बांसुरी स्वराज निजी या उनकी तरफ से उनके वकील पेश हो सकते हैं. वहीं कोर्ट 20 दिसंबर को सत्येंद्र जैन और उनके दो गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे.
सत्येंद्र जैन ने बांसुरी पर लगाए हैं ये आरोप
सत्येंद्र जैन ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि बांसुरी स्वराज ने 5 अक्टूबर 2023 को एक न्यूज चैनल को दिए गए साक्षात्कार में मेरे खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी जिसे लाखों दर्शकों ने देखा था. सत्येंद्र जैन ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि बांसुरी सवराज ने यह टिप्पणी उन्हें बदनाम करने और राजनीतिक फायदा उठाने के लिए किया था.
ये भी पढ़ें-संभल में मंदिर के पास कुएं से निकली खंडित मूर्ति, थाने में लेकर गई पुलिस
आप और बीजेपी रोहिंग्या के मुद्दे पर आमने-सामने है. केंद्रीय मंत्री से लेकर बांसुरी स्वराज तक ने आप पर रोहिंग्या और बांग्लादेशी शरणार्थियों के फर्जी वोट बनवाने के आरोप लगाए हैं. बांसुरी ने कहा कि दिल्ली की आप सरकार देश में घुस आए बांग्लादेशियों और रोहिग्याओं को बसा रही है.