जुबिली स्पेशल डेस्क
मेलबोर्न। दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच इन दिनों काफी सुर्खियों में है। दरअसल विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश का वीजा रद्द कर दिया गया है।
उन्हें कई घंटों तक मेलबर्न हवाई अड्डे पर रोका गया। इतना ही नहीं उनको इसके बाद अप्रवासी डिटेंशन सेंटर भेज दिया था। मामला कोर्ट तक जा पहुंचा और आखिरकार यहां पर दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को ऑस्ट्रेलिया की एक अदालत ने बड़ी राहत दी है। न्यायाधीशों ने ऑस्ट्रेलिया सरकार के जोकोविच के वीजा रद्द करने के फैसले को तुरंत रद्द करने और उन्हें अप्रवासी डिटेंशन सेंटर से तत्काल रिहा करने का आदेश दिया।
मीडिया रिपोट्र्स की माने तो न्यायाधीश एंथनी केली ने इस पर अपना फैसला सुनाया है। इस फैसले के अनुसार जोकोविच का वीजा रद्द करने का ऑस्ट्रेलियाई सरकार का आदेश तुरंत रद्द किया जाए, जिसका मतलब है कि वह अब ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : 2021 में भारत ने तोड़े सोने के आयात के पिछले सारे रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें : ‘अगर बुल्ली बाई के पीछे 18 साल की लड़की है तो माफ कर दीजिए’
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने गलवान में तिरंगा झंडा फहराए जाने पर क्या कहा?
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया यात्रा से पहले टेनिस ऑस्ट्रेलिया के दो पैनलों ने 30 दिसंबर को जोकोविच को वैक्सीन में छूट दी थी। यही संस्था ऑस्ट्रेलिया और विक्टोरिया में टेनिस टूर्नामेंटों का संचालन करती है।
क्या था पूरा मामला
टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे। दरअसल, उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने के लिए वैक्सीन से छूट दी गई थी जिसका पहले ही ऑस्ट्रेलिया में काफी विरोध हुआ था।
वहीं ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन ने कहा था कि अगर खिलाड़ी के पास पर्याप्त प्रमाण नहीं होते हैं तो उन्हें अगली फ्लाइट से वापस भेज दिया जाएगा। जोकोविच ने अपने वैक्सीन स्टेटस की जानकारी नहीं दी है लेकिन पिछले साल उन्होंने कहा था कि वो “वैक्सीनेशन का विरोध” करते हैं।
स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक अब जोकोविच कानूनी अपील कर सकते हैं या नए वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं ताकि वो देश में प्रवेश कर सकें।