जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है। वहीं इस आदेश के आने के बाद योगी सरकार ने स्पष्ट किया है कि वह लॉकडाउन नहीं लगाएगी।
यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सूबे के पांच सबसे प्रभावित जिलों में लॉकडाउन के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है। वहीं इस आदेश के आने के बाद योगी सरकार ने स्पष्ट किया है कि वह लॉकडाउन नहीं लगाएगी।
ये भी पढ़े:मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लगेगी वैक्सीन
ये भी पढ़े: BJP के इस विधायक का छलका दर्द, बोले-वेंटिलेटर न मिलने पर मरीज़ की हुई मौत
अदालत का आदेश आने के बाद यूपी सरकार के प्रवक्ता ने बयान जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़े हैं और सख्ती कोरोना के नियंत्रण के लिए आवश्यक है। सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए कई कदम उठाए हैं, आगे भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़े:UP में कंप्लीट लॉकडाउन को लेकर CM कार्यालय से क्या आया जवाब
ये भी पढ़े: मायावती ने की वैक्सीन के लिये उम्र सीमा पर विचार करने की अपील
जीवन बचाने के साथ गरीबों की आजीविका भी बचानी है। अतः शहरों में सम्पूर्ण लॉकडाउन अभी नहीं लगेगा। लोग स्वतः स्फूर्ति के भाव से कई जगह बंदी कर रहे हैं। अदालत ने यह लॉकडाउन आज रात 10 बजे से 26 अप्रैल की सुबह तक लगाने को कहा है।
अदालत ने अपने इस सख्त आदेश में कहा है कि सुबह 11 बजे के बाद दूध- सब्जी भी नहीं बेची जा सकेगी। अदालत ने कहा है कि हर हाल में सरकार को कल से इन पांच जिलों में लॉकडाउन लगाना ही होगा। यह पहली बार है जब किसी अदालत ने सरकार को लॉकडाउन का आदेश दिया है।
लेकिन आपको बता दे कि योगी सरकार कोरोना को हराने के साथ लोगों की जीविका का ध्यान रखना चाहती है, इसलिए अभी तक यही बात सामने आयी है कि योगी सरकार लॉकडाउन के इस आदेश का पालन तो करेगी, लेकिन गाइडलाइन्स में छूट भी देगी? अब देखते है समय रहते क्या कदम उठाये जाते है।
ये भी पढ़े:ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन का भारत दौरा रद्द
ये भी पढ़े: ‘कोरोना वॉरियर्स’ को बीमा पॉलिसी का फायदा मिलता रहेगा : स्वास्थ्य मंत्रालय