जुबिली स्पेशल डेस्क
सोशल मीडिया पर कब क्या चीज वायरल हो जाये ये किसी को पता नहीं है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर दिखाने वाली खबरे कितनी सच होती है ये भी किसी को पता नहीं है।
वीडियो या फिर फोटो सोशल मीडिया पर जब वायरल होती है तो लोग उसे बार-बार देखने लगते हैं। कुछ लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो या फिर फोटो पोस्ट कर देते हैं और रातों-रात स्टार बन जाते हैं।
आज हम आपको एक ऐसा हैरान वाली वीडियोज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको लेकर चर्चा भी हो रही है और हैरानी भी हो रही है।
इस वीडियो पर आप गौर करेंगे तो आप भी यकीन नहीं करेंगे कि एक कपल ने शादी की पहली रात का वीडियो शेयर किया है, लोगों ने इसपर जमकर भड़ास निकली है। सोशल मीडिया दोनों का VIDEO तेजी से वायरल हो रहा है।कपल ने अपनी शादी की पहली रात का वीडियो शेयर किया है। वैसे तो आमतौर पर लोग इस तरह के मोमेंट को पर्सनल रखते हैं. लेकिन इस कपल ने अपने इस खूबसूरत पल को सोशल मीडिया पर शेयर किया।
वीडियो में कपल शादी की पहली रात को एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। हालाकि कुछ लोगों कपल की इस हरकत पर कड़ा विरोध किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कपल एक-दूसरे के साथ प्यार करते हुए नजर आ रहे हैं।
इस वायरल वीडियो को @Toxicity____ नाम के यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों ने अपना प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘ऐसी चीजों को पब्लिक नहीं करनी चाहिए। ’ एक और यूजर ने लिखा, ‘यह नया भारत है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये डिजिटल इंडिया है।’ लोग काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं और लोगों ने जमकर इस पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
https://twitter.com/Toxicity_______/status/1729110404926734724?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1729110404926734724%7Ctwgr%5E7daf239656c9fe3715cab10b512d9c8a4eb274a9%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fnation%2Fnewly-married-couple-share-video-of-his-wedding-night-video-on-social-media-people-take-class-7859911.html