स्पेशल डेस्क
लखनऊ। झारखंड में साहेबगंज जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के महाराजपुर कल्याणी में एक बेहद हैरान करने की घटना प्रकाश में आई है। दरअसल यहां पर एक प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे के इश्क में पागल नजर आये। आलम तो यह है कि इस प्रेमी जोड़े को जब गांव के लोगों ने आपत्तत्तिजनक स्थिति में देखा तो उसे बेहद खतरनाक सजा दे डाली है।
इस पूरे मामले में पंचायत बैठी और उसके बाद सुनवाई हुई तो प्रेमी जोड़े के खिलाफ बेहद तुगलकी फरमान जारी करते हुए पुरुष के आधा सिर का मुंडवाया। इतना ही नहीं गले में चप्पल-जूतों की माला पहनाकर अर्धनग्न हालत पूरे गांव में परेड़ करायी गई।
प्रेमिका के साथ भी ऐसा ही कुछ किया गया। गांव में घुमाने के साथ-साथ इस दौरान डुगडुगी तक बजायी गई है। जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति को आदिवासी महिला के साथ अवैध संबंध बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था और इसके बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और पंचयत तक जा बैठी।
मामले की जानकारी जब पुलिस को मिली तो वह मौके पर जा पहुंची और दोनों को अपने कब्जे में लिया और थाने में ले जाकर पूछताछ कर रही है।