स्पेशल डेस्क
पटना। भारत में इन दिनों मॉब लिंचिंग की घटनाये लगातार बढ़ रही है। बिहार के छपरा और हाजीपुर में भी मॉब लिंचिंग की घटना प्रकाश में आ चुकी है। अब एक और घटना हाजीपुर की सामने आयी है जहां एक हिंसक भीड़ ने एक महिला को पति के सामने निर्वस्त्र कर उसे जमकर लात-घूसों से पीटा गया है।
पूृरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पूरा मामला हाजीपुर के एक मंदिर का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक दोनों पर चोरी का आरोप लगाकर उसे पीटा गया है। इस दौरान काफी लोगों की भीड़ भी जमा हो गई थी।
मामला तब और बढ़ गया जब भीड़ ने महिला को कपड़े उतारकर उसका रेप करने की बात कहने लगे। बताया जा रहा है कि हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र के हरौली स्थित बूढ़ी मइया मंदिर से किसी महिला की सोने की चेन गायब होने की बात कहकर एक अन्य महिला को शक पर पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।
इसके बाद फोन करके उसके पति को भी बुला लिया और उसके साथ मार-पीट की जाने लगी। इस दौरान कोई भी पुलिस कर्मी मौजूद नहीं था। घटना के काफी देर बात पुलिस मौके पर पहुंची और फिर महिला और उनके पति को आनन-फानन में अस्पताल पहुंूचाया गया।