जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश में इंदौर और भोपाल के बीच देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बनाने की तैयारी चल रही है. यह हवाई अड्डा करीब 25 हजार एकड़ ज़मीन पर बनाया जायेगा. उद्योग विभाग ने इंदौर और भोपाल के बीच देवास-सोनकच्छ और चापड़ा के बीच देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बनाने के लिए ज़मीन चिन्हित कर ली है.
उद्योग विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश के 40 फीसदी उद्योग इंदौर, देवास और पीथमपुर में हैं. यही वजह है कि सरकार ने इसी जगह पर फोकस करने का फैसला किया है. मध्य प्रदेश सरकार ने तय किया है कि भोपाल-इंदौर रोड, भोपाल-जयपुर रोड, शाजापुर-देवास रोड और नरसिंहगढ़ को इस ज़मीन से सीधे जोड़ा जायेगा. ऐसा करने से इस हवाई अड्डे का फायदा यहाँ लगे उद्योगों को सीधे तौर पर हो सकेगा.
उद्योग विभाग ने देश के सबसे बड़े हवाई अड्डे के लिए ज़मीन चिन्हित कर ली है. अब एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ़ इंडिया कई पैमानों पर इस ज़मीन को परखेगा. इस इलाके में साल भर मौसम कैसा रहता है. आंधी-तूफ़ान और बारिश की क्या स्थिति होती है इसे भी अथारिटी परखेगी. जांच पड़ताल के बाद हवाई अड्डे का काम शुरू हो जायेगा.
यह भी पढ़ें : उद्यमिता विकास संस्थान के निदेशक के घर से मिले चार करोड़ नगद और…
यह भी पढ़ें : यूरोप के मानक पर रीडिजाइन होंगी दिल्ली की चार सड़कें
यह भी पढ़ें : कैंसर पीड़ित बेटे की शादी के बाद बहू के मायके से कर रहे थे उगाही
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बम घरों पर गिरें कि सरहद पर, रूह-ए-तामीर ज़ख़्म खाती है