Wednesday - 30 October 2024 - 11:55 AM

मतगणना : रुझानों में अब तक कांग्रेस को हर तरफ से निराशा

जुबिली न्यूज डेस्क

पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की हो रही मतगणना के रुझानों से जो संकेत मिल रहे हैं, वो कांग्रेस के लिए निराशाजनक हैं। अब तक आए रूझानों में पश्चिम बंगाल में जहां टीएमसी को बहुमत मिलता दिख रहा है तो वहीं असम में एनडीए को।

तमिलनाडु में डीएमके आगे चल रही है तो केरल में लेफ्ट को बहुमत मिल गया है। वहीं केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी में एनडीए आगे चल रही है।

ये भी पढ़े:  योगी के विधायक ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल

ये भी पढ़े:  कोरोना ने रोक दी भगवान राम पर चल रही एक अहम रिसर्च

निर्वाचन आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल में अब तक 275 सीटों के रुझान आ गए हैं लेकिन कांग्रेस और सीपीएम के उम्मीदवार एक भी सीट पर आगे नहीं चल रहे हैं। बाद में कांग्रेस का एक उम्मीदवार आगे हुआ।

असम में भी कांग्रेस के लिए बुरी खबर है। असम में बीजेपी 81 सीटों पर आगे है तो वहीं यूपीए 43 सीटों पर है।

ये भी पढ़े:  LIVE : बंगाल में TMC को बहुमत, केरल में लेफ्ट की आंधी तो तमिलनाडु में DMK आगे

ये भी पढ़े:  यूपी पंचायत चुनाव रिजल्ट LIVE : जानें हर जिले का हाल, आने लगे नतीजे

केरल में हर पांच साल पर सत्ता बदलती रही है और वहां कांग्रेस को उम्मीद थी कि सत्ता में लौटेगी लेकिन यहां भी निराशाजनक स्थिति है। केरल में कांग्रेस 24 सीट पर और सीपीएम 56 सीटों पर आगे चल रही है। केरल में इस बार हर पांच साल पर सत्ता बदलने का ट्रेंड भी टूटता दिख रहा है।

ये भी पढ़े:  सरकार को कोरोना टास्क फोर्स की सलाह, तुरंत लगाया जाए देशव्यापी लॉकडाउन

तमिलनाडु में विपक्षी डीएमके सत्ता में लौटने की तरफ बढ़ रही है जबकि कांग्रेस महज 10 सीटों पर आगे है। पुद्दुचेरी में कांग्रेस सत्ताधारी थी और वहां भी महज एक सीट पर ही आगे है।

बंगाल

TMC+ 193
BJP+ 96
LEFT+  1
OTHERS- 2

तमिलनाडु

DMK+ 132
ADMK+ 101
AMMK+ 2
MNM+0
OTHERS 1

केरल

LDF – 90
INC+ – 47
BJP+ 3
OTHERS – 0

असम

NDA –  84
UPA + 40
IND – 0
OTH- 2

पुदुचेरी

NDA- 9
UPA– 4
AMMK+ 0
OTH – 1

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com