जुबिली स्पेशल डेस्क
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो गयी है। कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए काउंटिंग शुरू हो गई है। वहीं, उम्मीदवार शशि थरूर खेमे ने वोटिंग में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है। शशि थरूर के चुनाव एजेंट सलमान सोज ने ये आरोप लगाया है।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय लखनऊ में भी चुनाव संपन्न हुआ पीसीसी के 1247 डेलीगेट्स में से लगभग 1200 से अधिक ने मताधिकार का प्रयोग कर राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया में भाग लिया।
कुल मिलाकर, 96% मतदान राज्यों में हुआ. 9900 में करीब 9500 मतदाताओं ने वोट डाला। कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. उन्होंने बताया कि मतदान के बाद मतपेटियां 18 अक्टूबर तक कांग्रेस मुख्यालय पहुंच जाएंगी और आज शाम तक नए कांग्रेस अध्यक्ष की घोषणा हो जाएगी।
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने दावा करते हुए कहा कि, भारी बहुमत से मल्लिकार्जुन खड़गे चुनाव जीतेंगे। वहीं, शशि थरूर खेमे की ओर से लगाए गए वोटिंग के फर्जीवाड़े के आरोप पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि हारने वाला तो इस तरह के आरोप लगाएगा ही।