जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के बाल विकास सेवा एवं पुष्टहार विभाग में भ्रष्टाचार की एक बड़ी खबर ने हड़कंप मचा दिया है। विभाग की राज्यमंत्री, प्रतिभा शुक्ला ने निदेशक आईसीडीएस को एक पत्र लिखकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार की शिकायत की है। इस पत्र के बाद विभाग में खलबली मच गई है और इसे उच्च स्तर पर गंभीरता से लिया गया है। इस मामले में कई अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हो सकती है।
यह शिकायत ऐसे समय में आई है जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंजीरी सिंडीकेट को खत्म किया था और अब विभाग के अधिकारी भ्रष्टाचार के आरोपों में सुर्खियों में आ गए हैं। राज्यमंत्री ने आईसीडीएस को लिखे पत्र में कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती प्रक्रिया में बड़े स्तर पर गड़बड़ियां हुई हैं और भ्रष्टाचार की बात सामने आई है।
पत्र के सामने आने के बाद पूरे विभाग में हलचल मच गई है और उच्च स्तर पर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि जांच के दौरान कई अधिकारी जांच के घेरे में आ सकते हैं। यदि आरोप सही पाए गए तो शासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
ये भी पढ़ें-अक्षय कुमार पहुंचे महाकुंभ, संगम में किया पवित्र स्नान
इससे पहले भी रायबरेली के विधायक मनोज पांडेय ने विधानसभा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती और लाभ वितरण में अनियमितताओं को लेकर शिकायत की थी और जांच की मांग की थी।