जुबिली स्पेशल डेस्क
भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों को लेकर केंद्र सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार अब भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी करेगी। इतना ही नहीं भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की फोटों उनके गुनाह के साथ थानों के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने की बात कही है।
सरकार ने यह कदम ‘पुलिस छवि और सार्वजनिक संपर्क’ के तहत उठाया है। इन भ्रष्टï पुलिसकर्मी की फोटो अधिकार सोशल मीडिया पर भी शेयर करेंगे।
केंद्र सरकार ने निर्देश दिया है कि और कहा है कि भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का प्रचार सोशल मीडिया पर किया जाएगा। जिन घटनाओं में वे शामिल थे, उनकी डिटेल्स के साथ पुलिस स्टेशनों में भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों की तस्वीरें लगाई जाएंगी।
यह भी पढ़ें : महागठबंधन के 21 प्रत्याशी अदालत जाने को तैयार
यह भी पढ़ें : मन्दिर में चढ़े फूलों को सीएम योगी ने बनाया महिलाओं के रोज़गार का जरिया
यह भी पढ़ें : श्री सिद्धिविनायक मन्दिर हर घंटे 100 भक्तों को दर्शन
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नमस्ते ट्रम्प
हाल के दिनों देश की पुलिसिया तंत्र पर कई तरह का सवाल उठता रहा है। अपराधी और पुलिस की मिली भगत के कई तरह के आरोप लगते रहे हैं।
यूपी के सबसे खतरनाक अपराधी विकास दुबे के कई पुलिसकर्मी के साथ नजदीकी होने की बात सामने आ चुकी है। इस वजह से अपराधी किसी भी घटना को आसानी से अंजाम देते हैं।
अब जब सरकार ने भ्रष्ठï पुलिसकर्मी को लेकर नया फरमान जारी किया है तो शायद इससे पुलिसिया तंत्र को मजबूत किया जा सकता है।