स्पेशल डेस्क
कोरोना वायरस की चपेट में पूरी दुनिया आ चुकी है। आलम तो यह है कि इस वजह से लगातार मौत हो रही है। चीन से निकले वायरस से पूरी दुनिया इस समय जूझ रही है। कोरोना वायरस हजारों लोगों की जिंदगी को निगल रहा है तो दूसरी ओर लंदन में एक बेहद चौंकाने वाला मामला तब सामने आया जब कोरोना वायरस की चपेट में विश्व का सबसे कम्र आयु एक बच्चा भी आया है।
यह भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव ने इसलिए बढ़ा दिया बिहार का सियासी पारा
लंदन से मिली जानकारी के अनुसार एक नवजात कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। बताया जा रहा है कि मां को लग रहा था कि उसके बच्चे को न्यूमोनिया हो गया है। इस वजह से मां बच्चे को लेकर अस्पाताल पहुंची थी लेकिन जब उसकी जांच हुई तो पता चला कि बच्चा कोरोना वायरस से संक्रमित है।
यह भी पढ़ें : राज्यसभा में बीजेपी का ‘कांग्रेसी कार्ड’
इसके बाद उसकी मां के होश उड़ गए है। इतना ही नहीं जानकारी के मुताबिक मां और नवजात दोनों कोरोना वायरस से संक्रमित है।
नॉर्थ मिडिलसेक्स यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में एक को स्पेशलिस्ट सेंटर में रखा गया है, वहीं दूसरे को आइसोलेशन में भेजा गया है। बच्चे के जन्म के वक्त लग रहा था उसे न्यूमोनिया हुआ है लेकिन जांच की गई तो पता चला कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित है।
यह भी पढ़ें : कोरोना को लेकर विराट का खास संदेश
हालांकि रॉयल कॉलेज ऑफ ऑब्स्टीट्रीशियन्स एंड गाइनोकोलोजिस्ट की माने तो बच्चे को उसकी मां से दूर नहीं किया जा सकता है, और बच्चे को उसकी मां का दूध मिलना जरूरी है।
यह भी पढ़ें : बीते पांच साल में 5.8 लाख भारतीयों ने छोड़ी नागरिकता