न्यूज डेस्क
देश में कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। अभी तक 70 हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी कोविड 19 के 70756 मरीज हैं। वहीं, मरने वालों की संख्या 2,293 पहुंच चुकी है।
वहीं, ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 22,455 हो गया है। पिछले 24 घंटे में करीब 3500 नए केस और 87 मौतें हुई हैं। वहीं, देश में एक्टिव केस की संख्या 46 हजार से अधिक है। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र है। यहां अब तक 23 हजार 401 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 868 लोगों की मौत हो चुकी है।महाराष्ट्र के बाद गुजरात में तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है।
ये भी पढ़े: लॉकडाउन पर PM की बैठक खत्म, जानें क्या-क्या हुआ
दिल्ली में 7233 कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। 73 की मौत हुई है। बिहार में कोरोना वायरस के 12 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। इस तरह राज्य में संख्या बढ़कर 761 हो गई है।
ये भी पढ़े: कोरोना के खात्मे के बाद एक नई जीवनशैली विकसित होगी- पीएम मोदी
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा जारी नए दिशा-निर्देशों के अनुसार देश में कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की मौत का कारण स्पष्ट तरीके से दर्ज किया जाएगा। कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों का रिकॉर्ड रखते समय मरीजों को निमोनिया, हृदय विकार और रक्तप्रवाह में थक्का जैसी बीमारियों का भी स्पष्ट वर्णन किया जाएगा।