जुबिली स्पेशल डेस्क
देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना के नये मामलों में तेजी देखी जा रही है। दक्षिण भारत के राज्यों में कोरोना के मामलों की रफ्तार हाल के दिनों में तेजी से बढ़ी है। हालांकि, इसमें ज्यादा बड़ा हिस्सा दक्षिण भारत के राज्यों का है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटों में 42618 नए मामले सामने आए हैं जबकि कल यह आंकड़ा 45,352 था। वहीं पिछले 24 घंटे 330 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 29 लाख 45 हजार 907 हो गई है।
यह भी पढ़े : अमेरिका के पलायन- इतिहास का नया अध्याय
यह भी पढ़े : … और फिर डराने लगे हैं कोरोना के ताजा आंकड़े
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में अब तक कोरोना से 4 लाख 5 हजार 681 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 21 लाख 1 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं, देश में पिछले दिन कोरोना वैक्सीन की 58 लाख 85 हजार 687 डोज़ दी गईं. जिसके बाद टीकाकरण का कुल आंकड़ा 67 करोड़ 72 लाख 11 हजार 205 पर पहुंच गया है.
वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 40 हजार 225 लोगों की जिंदगी ख़त्म हो गई है । देश में अब तक 67,72,11,205 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 58,85,687 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
देश में कोरोना जहां कमजोर पड़ रहा है तो दूसरी ओर केरल में अब भी इसका कहर जारी है। दूसरे राज्यों की तुलना में केरल अब कोरोना का नया ठिकाना बनता जा रहा है।
यहां पर हर दिन केस बढ़ रहे हैं जानकारी के मुताबिक केरल में बीते दिन कोविड के 29,322 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 41.51 लाख से अधिक हो गए.। जबकि बीमारी से 131 लोगों की मौत होने से राज्य में मरने वालों की संख्या 21,280 हो गई।