स्पेशल डेस्क
कोरोना वायरस का कहर अब पहले से ज्यादा देखने को मिल रहा है। चीन ने भले ही कोरोना वायरस को काबू कर लिया हो लेकिन वहां से निकला कोरोना अब पूरी दुनिया के लिए बहुत बड़ा खतरा बनकर सामने आया है।
आलम तो यह है कि कोरोना वायरस के चलते 13 हजार लोगों की जिंदगी खत्म हो गई जबकि तीन लाख से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए है। बात अगर भारत की जाये तो कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। भारत में अब तक 354 लोगों के संक्रमित होने की बात कही जा रही है जबकि छह लोगों की मौत भी हो चुकी है।
कोरोना वायरस के कहर से चीन पूरी तरह से टूट गया है जबकि इटली, ईरान और दक्षिण कोरिया जैसे देशों में कोरोना वायरस की चपेट में है। इन देशों में कोरोना के संक्रमितों की संख्या बहुत अधिक है। इटली में कोरोना से 53,578 लोग संक्रमित हुए है और 4,825 लोगों ने इस वायरस से अपनी जान गंवाई है।
वही ईरान में 20,610 लोग इसके चपेट में है और 1,556 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही पूरे विश्व में कोरोना वायरस की दहशत देखने को मिल रही है। ऐसे में भारत में इसका कहर लगातार टूट रहा है। कोरोना वायरस के प्रसार में प्रत्येक देश में पहले और दूसरे सप्ताह में कम मामले सामने आते हैं लेकिन तीसरे सप्ताहा में कोरोना वायरस पहले की तुलना सबसे ज्यादा खतरनाक हो गया है। इसका ताजा उदाहरण इटली और ईरान में देखने को मिल रहा है।
दरअसल इन देशों में तेजी से कोरोना वायरस फैला है लेकिन तीसरे सप्ताह में वहां के हालात और खराब हो गए है। हालांकि भारत में शुरुआती दो सप्ताह में भी कोरोना वायरस का कहर देखने को मिला है लेकिन मोदी सरकार ने इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है।
जनता कर्फ्यू भी इसी तहत उठाया गया कदम है । इस तरह से भारत के लिए तीसरा सप्ताह काफी अहम माना जा रहा है। अगर भारत ने तीसरे सप्ताह में कोरोना वायरस को काबू कर लिया तो बहुत बड़ी बात होगी।
तीसरे सप्ताह इसलिए अहम बताया जा रहा है, क्योंकि इटली और ईरान में कोरोना वायरस ने तीसरे सप्ताह में प्रवेश कर वहां पर तबाही मचा कर रख दी है। आलम तो यह है कि वहां पर इसी सप्ताह में मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई और नतीजा ये निकला कि वहां हजारों लोगों ने मौत हो गई।
आंकड़ों पर गौर करे तो इटली में शुरुआती सप्ताह में केवल तीन मामले सामने आए थे। इसी तरह से ईरान में दो लोग संक्रमित थे। इस तरह से भारत की बात की जाये तो पहले सप्ताह में तीन मरीजों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
अगर दूसरे सप्ताह की बात करें तो इटली में इस दौरान 152 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए, ईरान में कोरोना ने 43 लोगों को अपनी चपेट में लिया और भारत में केवल 24 मामले ही सामने आए लेकिन तीसरे सप्ताह में इटली और ईरान में हालत और बेकाबू हो गए।
इटली में 1,036 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए, ईरान में 245 लोग कोरोना का शिकार हुए और भारत में 258 मामले सामने आए। इसलिए कहा जा रहा है कि तीसरे सप्ताह से पहले भारत इसे काबू करने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है।