Friday - 1 November 2024 - 2:36 PM

अब यूपी में लगेगा कोरोना टैक्‍स !

न्‍यूज डेस्‍क

देशभर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नहीं ले रहा है, जिसके चलते लॉकडाउन के तीसरे चरण की घोषणा की गई है। आज लॉकडाउन 3 का तीसरा दिन है। ज्यादा लंबे लॉकडाउन का सीधा मतलब सरकार को ज्यादा नुकसान होना है। ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारें ज्यादा टैक्स के जरिए कमाई की तलाश में हैं। सूत्रों की माने तो योगी सरकार प्रदेश में कोरोना टैक्‍स लगाने का मन बना लिया है।

माना जा रहा है कि आज होने वाली कैबिनेट बैठक में पेट्रोल-डीजल और शराब के दाम बढाने पर फैसला हो सकता है। कैबिनेट बैठक में टैक्स बढ़ाने को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है, जिसमें शराब, पेट्रोल और डीजल के दामों में कोरोना टैक्स लगाया जा सकता है। लॉकडाउन की वजह से सरकार के राजस्व पर असर पड़ा है, ऐसे में भरपाई के लिए सरकार ये कड़े कदम उठा सकती है।

ये भी पढ़े: देश में Covid-19 के कुल 49391 मरीज, मृतकों का आंकड़ा 1688 पहुंचा

सूत्रों के मुताबिक बुधवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में पेट्रोल पर 1.26 रुपये से 2.26 रुपये/लीटर तक वैट बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है। इसी तरह डीजल पर 1.09 से 2.09 रुपये/लीटर वैट बढ़ाने का प्रस्ताव है।

दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर ये कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें सभी कैबिनेट मंत्री अपने-अपने क्षेत्र से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे। इस दौरान कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। 

केंद्र सरकार पहले ही पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद कर में आठ-आठ रुपये की बढ़ोतरी कर चुकी है। इसके अलावा, पेट्रोल पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क 2 रुपये और डीजल पर 5 रुपये बढ़ाया गया है। इससे जनता पर कोई सीधा असर तो नहीं पड़ेगा, मगर अंतरराष्ट्रीय मार्केट में तेल की कीमतें कम होने का फायदा नहीं मिलेगा। 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com