- बात अगर 24 घंटों की जाय तो कोरोना के 93 हजार नए मामले सामने आए हैं
- इसके साथ ही 513 लोगों की जिंदगी खत्म हो गयी है
- 11 राज्यों में कोरोना ने नई रफ़्तार पकड़ ली है
- महाराष्ट्र में बीते एक दिन में 49,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं
- छत्तीसगढ़ में 5800 से ज्यादा नए मामले देखने को मिले है
जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में कोरोना के तेज़ी से बढ़ने से निबटने और वैक्सीनेशन अभियान की रफ़्तार की समीक्षा की।
इस बैठक में प्रधानमन्त्री ने कहा कि जन समुदाय की जागरूकता और उनकी भागीदारी से ही कोरोना को काबू में किया जा सकता है।
ये भी पढ़े: समस्याओं के निदान के लिए त्यागना होगा नकल संस्कृति
ये भी पढ़े: युवक को मौसी से हुआ प्यार और फिर अचानक से …
ये भी पढ़े:कोरोना को लेकर योगी सरकार का क़्या है प्लान
इस बैठक में पीएम मोदी ने अधिकारियों को पांच सूत्रीय प्लान बताया। इसमें कहा गया है कि टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, कोविड नियमों का पालन और वैक्सीनेशन को गंभीरता से लागू किया जाए तो इस बीमारी के प्रसार पर रोक लग सकती है।
ये भी पढ़े: UP में रहते है तो जान ले कब किसको लगेगा कोरोना टीका
इस सम्बन्ध में छह से 14 अप्रैल तक पूरे देश में अभियान चलाया जायेगा, जिसमें सौ फीसदी लोगों के मास्क के इस्तेमाल और सार्वजनिक स्थलों पर सफाई के बारे में बताया जाएगा।महाराष्ट्र में बेकाबू कोरोना के मद्देनज़र प्रधानमंत्री ने केन्द्रीय दलों से महाराष्ट्र का दौरा करने को कहा है।
ये भी पढ़े: कैसे बिगड़ा हुआ है रसोई का बजट, इनके दाम भी बढ़े
ये भी पढ़े: डंके की चोट पर : सत्ता के लिए धर्म की ब्लैकमेलिंग कहां ले जाएगी ?
The Prime Minister is taking a high-level meeting now to review the COVID19 related issues and vaccination. All senior officers including Cabinet Secretary, Principal Secretary to PM, Health Secretary, Dr Vinod Paul are participating in the meeting: Sources pic.twitter.com/SjFtPocire
— ANI (@ANI) April 4, 2021
देश में सिर्फ रविवार को 93 हज़ार 249 केस सामने आये हैं। अब तक करीब सवा करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज देश में कोरोना की वजह से 513 लोगों को जान गंवानी पड़ी।
ये भी पढ़े: कैसे बिगड़ा हुआ है रसोई का बजट, इनके दाम भी बढ़े
ये भी पढ़े: डंके की चोट पर : सत्ता के लिए धर्म की ब्लैकमेलिंग कहां ले जाएगी ?
Prime Minister Narendra Modi chairs a high-level meeting to review the COVID19 related issues and vaccination; senior officers including Cabinet Secretary, Principal Secretary to PM, Health Secretary take part in the meeting pic.twitter.com/7WvEXWqpYg
— ANI (@ANI) April 4, 2021