Friday - 25 October 2024 - 3:32 PM

राहुल गांधी का ये ट्वीट क्या सरकार को दिखा सकता है आईना

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर और खतरनाक हो गई। आलम तो ये है कि हर दिन कोरोना के एक लाख से ज्यादा के मामले सामने आ रहा है।

ऐसे आम लोगों की जिंदगी ख़तरे में नज़र आ रही है। कोरोना के बढ़ते मामले पर विपक्षी दल कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने एक ट्वीट किया है और कहा है कि ‘आम खाना ठीक था, आम जन को तो छोड़ देते!’

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, “ना कोरोना पे काबू, ना पर्याप्त वैक्सीन, ना रोजगार, ना किसान-मजदूर की सुनवाई, ना MSME सुरक्षित, ना मध्यवर्ग संतुष्ट… आम खाना ठीक था, आम जन को तो छोड़ देते!

हालांकि राहुल गाँधी कोरोना के बढ़ते मामले पर काफी चिंता जाहिर की है। कांग्रेस शासित राज्यों और गठबंधन राज्यों के पार्टी के मंत्रियों की एक बैठक के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार द्वारा बुनियादी आय समर्थन के लिए अपनी मांग दोहराई।

ये भी पढ़े : Corona Update : अब डेढ़ लाख से अधिक मामले आये सामने, फिर बढ़ाई दहशत

ये भी पढ़े : तो क्या महाराष्ट्र फिर बढ़ रहा लॉकडाउन की ओर

यह भी पढ़े : OMG … NUDE पोज देने की इतनी बड़ी सजा !

इस बैठक में टीके की उपलब्धता, दवाओं और वेंटिलेटर की उपलब्धता सहित कोविड -19 से लड़ने के प्रयासों को लेकर समीक्षा की गई है। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद थे। सोनिया गांधी ने इस बैठक की अध्यक्षता की है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बैठक की तस्वीर ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी की अध्यक्षता में वर्चुअल मीटिंग हुई।

इसमें कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री समेत कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण पर लगाम को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी गई। साथ ही इस महामारी को रोकने के लिए क्या रणनीति अपनाई जाए इस पर भी चर्चा की गई।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com