जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश में इस समय कोरोना की दूसरी लहर चल रही है। कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक है। आलम तो यह है कि इस लहर में लगातार लोग मौत की नींद सो रहे हैं।
ऐसे में अब कोरोना की तीसरी लहर का खतरा भी मंडरा रहा है। बताया जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार तीसरी लहर को लेकर कहा कि सिंगापुर में मिले नए स्ट्रेन से भारत में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आ सकती है और यह बच्चों को अधिक प्रभावित करेगी।
ये भी पढ़े: जानिए कब तक रहेगी दूसरे राज्यों के बीच बस सेंवाओं पर रोक
ये भी पढ़े: कोरोना के इलाज में अब नहीं इस्तेमाल होगी प्लाज्मा थेरेपी
इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील की है। इस अपील में उन्होंने कहा है कि सिंगापुर से विमानों की आवाजाही को फौरन रोक दिया जाये। उधर बच्चों को लेकर अभिभावकों को चिंताये बढऩे लगी है।
अभिभावकों को नया स्ट्रेन का डर सता रहा है क्योंकि यह बच्चों पर ज्यादा अटैक कर सकता है। वहीं सिंगापुर ने इसको लेकर पहले ही विश्व को सचेत किया है।
ये भी पढ़े: मेरठ के इस गांव में पिछले 10 दिनों में हुई 20 लोगों की मौत
ये भी पढ़े: चक्रवात तौकते : महामारी के बीच मुसीबत
स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने मेडिकल सर्विसेज के डायरेक्टर केनेथ माक का हवाला देते हुए कहा कि B1617 स्ट्रेन बच्चों को अधिक प्रभावित कर रहा है। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि कितने बच्चे इससे संक्रमित हो चुके हैं।
सिंगापुर से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना का जो स्ट्रेन वहां पर मिला है वो बच्चों पर ज्यादा अटैक कर रहा है। आलम तो यह है कि रविवार को ही सिंगापुर ने नए वेरिएंट को लेकर चेतावनी जारी की और स्कूलों को बंद करने का फरमान जारी कर दिया गया था।
सिंगापुर के एजुकेशन मिनिस्टर चन चुन सिंग ने इसको लेकर बयान जारी किया है और कहा है कि कुछ (वायरस) म्यूटेशन कहीं अधिक आक्रामक हैं और ऐसा लगता है कि ये छोटे बच्चों पर अधिक हमला कर रहे हैं।
ये भी पढ़े: कोरोना : PM मोदी ने जिलाधिकारियों के साथ बातचीत में क्या कहा
ये भी पढ़े: चक्रवात तौकते : मुंबई में टूटा 21 साल का बारिश का रिकॉर्ड