स्पेशल डेस्क
चीन से निकला कोरोना वायरस अब पूरी दुनिया में अपना कहर बरपा रहा है। हालांकि चीन ने कोरोना वायरस को काबू कर लिया है लेकिन वहां से निकला कोरोना अब पूरी दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बनकर सामने आया है। कोरोना से पूरा विश्व लड़ रहा है। कोरोना वायरस का प्रकोप अब भारत में भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में पूरा देश एकजुट होकर कोरोना से लड़ रहा है। भारतीय खेल जगत भी आगे बढक़र लड़ रहा है।
दूसरी ओर भारत की पूर्व स्टार महिला डबल्स खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा का दर्द भी सामने आया है। दरअसल ज्वाला को लेकर सोशल मीडिया पर अक्सर चीन का माल, हाफ चीनी और चिंकी जैसी नस्लीय टिप्पणियां की जाती है लेकिन अब तो हद तब हो गई जब उन्हें अब हाफ कोरोना भी कहा जाने लगा है।
ज्वाला ने हाल में अपना दर्द एक अंग्रेजी अखबार से साझा किया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अक्सर अभद्र टिप्पणियों का शिकार होना पड़ता है लेकिन अब हाफ कोरोना शब्द से लोग उनको पुकारने लगे हैं।
- अखबार से बातचीत में कहा कि मैं जानती हूं कि जो लोग मुझे ट्रोल करते हैं, वही व्यक्तिगत रूप से मिलने पर मेरे साथ सेल्फी खिंचवाने की मांग करते हैं।
- ज्वाला यहीं नहीं रूकी उन्होंने आगे कहा कि एक भारतीय के तौर पर किसी को कोरोना और चाइनीज वायरस कहते हुए हम ये भूल जाते हैं कि हमारे यहां मलेरिया के भी बड़ी संख्या में मामले हुए थे और ट्यूबरक्लोसिस से हर साल दो लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा देते हैं।
जरा सोचिए कि अगर विदेश में कोई भारतीय सडक़ पर घूम रहा हो और वहां के लोग उसे मलेरिया या टीबी कहकर बुलाएं तो कैसा महसूस होगा।
कुल मिलाकर ज्वाला गुट्टा को लेकर इस तरह का विवाद कोई नया नहीं है। इससे पहले भी ज्वाला गुट्टा को लेकर खबरे आती रही है। इतना ही नहीं भारतीय बैडमिंटन संघ के साथ भी उनका विवाद हो चुका है।
बाई की अनुशासन समिति ने उन पर भारतीय बैडमिंटन लीग में कथित रूप से आचार संहिता के उल्लघंन के लिए आजीवन प्रतिबंध भी लगाया था लेकिन बाद में उन्हें राहत मिल गई थी।