Monday - 28 October 2024 - 10:00 AM

तो क्या कोरोना को रोकने का एकमात्र तरीका है लॉकडाउन

जुबिली न्यूज़ डेस्क

देश में कोरोना महामारी बुरी तरह से अपने पैर पसार चुकी है। यही वजह है कि आये दिन सामने आ रहे कोरोना के मामलें नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। देश में कोरोना के मामलें नौ लाख तक पहुंच गये है। और अभी हालात और भी बिगड़ सकते हैं ऐसा विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है।

ऐसे में देश के कई राज्यों में एक बार फिर से लॉकडाउन का दौर शुरू हो रहा है। देश के कई शहरों में आज से एक बार फिर लॉकडाउन लागू किया जा रहा है। राज्यों के इस फैसले से एक बात तो साफ़ है कि जिंदगी की रफ्तार को रोकना ही कोरोना काबू करने का एकमात्र रास्ता नजर आ रहा है।

दरअसल, रोजाना देश में कोरोना के रिकॉर्ड बना रहे मामलें अब लोगों के अंदर भय पैदा करने लगे हैं। कुल मामलों की संख्या आज नौ लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है। आईएमए का कहना है कि इस महामारी की जड़ में आने से अब तक 93 डाक्टर अपनी जान गंवा चुके हैं। जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि अभी हालात और खराब होंगे।

ऐसे में सबके सामने एक ही सवाल है कि क्या अनलॉक से हालात बिगड़ रहे है। क्या फिर से सख्ती की जरूरत है। कई राज्यों ने मंगलवार को फिर से लॉकडाउन के जो फैसले किए उससे तो ऐसा ही लगता है कि अनलॉक की छूटों से कोरोना को पैर पसारने में मदद मिल रही है।

ये भी पढ़े : गणेश उत्सव, ईद और ताजिए सार्वजनिक नहीं होंगे: गृहमंत्री

ये भी पढ़े : ‘मर्ज बढ़ता गया, ज्यों ज्यों दवा की’

ये भी पढ़े : यूपी में पिछले 15 दिनों में मिलने लगे दोगुने कोरोना मरीज

इसको काबू करने के लिए गुजरात के अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत में सरकारी बसों को एक बार फिर बंद कर दिया गया है। ग्वालियर में एक दिन 191 मामलें सामने आए तो आज शाम सात बजे से एक हफ्ते तक टोटल लॉकडाउन लागू किया जा रहा है। बिल्कुल कर्फ्यू की तर्ज पर सख्ती की जाएगी।

इसके अलावा आज रात से बेंग्लुरु सहित दक्षिण कर्नाटक में एक हफ्ते का लॉकडाउन लागू किया जा रहा है। महाराष्ट्र के पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ में आज रात से 10 दिनों का लॉकडाउन शुरू होगा। पुणे में 14 जुलाई से 23 जुलाई तक लॉकडाउन लागू रहेगा। जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में भी लॉकडाउन लागू कर दिया गया है।

वहीं, उत्तर प्रदेश में सप्ताह के अंत में लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है। जबकि वाराणसी में पांच दिनों (सोमवार से शुक्रवार) तक आधे दिन का लॉकडाउन लागू किया गया है। यहां पाबंदिया शाम के चार बजे के बाद लागू हो जाएंगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com