Tuesday - 29 October 2024 - 10:47 AM

कोरोना संक्रमितों की संख्या 23 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 60,963 नए मामले

जुबिली न्यूज़ डेस्क 

देश में कोरोना वायरस के मामलों में पिछले कुछ दिनों में काफी तेजी आई है। संक्रमितों की कुल संख्या बुधवार सुबह 23 लाख के पार पहुंच गई, जबकि एक दिन में फिर से 60 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 800 से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के 60,963 नए मामले सामने आने से कुल संख्या बढ़कर 23,29,639 पहुंच गई। इसमें से 643948 एक्टिव केस हैं, जबकि 1639600 लोग बीमारी से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा, 834 और लोगों की मौत के मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 46091 पहुंच गया है।

कोरोना वायरस के लगातार सामने आ रहे केसों के बीच अच्छी खबर यह है कि देश में कोरोना मरीजों की मृत्युदर 2 फीसदी से नीचे आ गई है। मंगलवार को कोरोना से होने वाली मौत की दर 1.99 प्रतिशत दर्ज की गई। हालांकि अन्य कई देशों की तुलना में भारत में कोरोना मरीजों की मृत्युदर पहले से कम रही है।

यह भी पढ़े: रूस की कोरोना वैक्सीन की भारी मांग, 20 देश कर चुके प्री-बुकिंग

दिल्ली में कोविड-19 के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। पिछले सात दिनों में, सोमवार को छोड़कर, रोजाना 1,000 से अधिक नए मामले सामने आए। जबकि सोमवार को 707 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। कोरोना पॉजिटिव मामलों की बढ़ती संख्या अस्पतालों में भी साफ दिख रही है। दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, 13,906 कोविड बेड में से 3,318 बेड यानि 24% बेड अब उपयोग में हैं।

राजस्थान में कल कोरोना के 1217 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 11 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 54887 हुए, अब तक 811 की मौत। असम में कोरोना के 2669 नए मामले रिपोर्ट हुए। राज्य में कुल केस 64,403 हुए, अब तक 155 लोगों की मौत हो चुकी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com