जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना वायरस के मामलों में पिछले कुछ दिनों में काफी तेजी आई है। संक्रमितों की कुल संख्या बुधवार सुबह 23 लाख के पार पहुंच गई, जबकि एक दिन में फिर से 60 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 800 से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई है।
Single-day spike of 60,963 cases and 834 deaths reported in India, in the last 24 hours.
The #COVID19 tally rises to 23,29,639 including 643948 active cases, 1639600 cured/discharged/migrated & 46091 deaths: Ministry of Health pic.twitter.com/9GaPqxRm54
— ANI (@ANI) August 12, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के 60,963 नए मामले सामने आने से कुल संख्या बढ़कर 23,29,639 पहुंच गई। इसमें से 643948 एक्टिव केस हैं, जबकि 1639600 लोग बीमारी से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा, 834 और लोगों की मौत के मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 46091 पहुंच गया है।
कोरोना वायरस के लगातार सामने आ रहे केसों के बीच अच्छी खबर यह है कि देश में कोरोना मरीजों की मृत्युदर 2 फीसदी से नीचे आ गई है। मंगलवार को कोरोना से होने वाली मौत की दर 1.99 प्रतिशत दर्ज की गई। हालांकि अन्य कई देशों की तुलना में भारत में कोरोना मरीजों की मृत्युदर पहले से कम रही है।
यह भी पढ़े: रूस की कोरोना वैक्सीन की भारी मांग, 20 देश कर चुके प्री-बुकिंग
दिल्ली में कोविड-19 के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। पिछले सात दिनों में, सोमवार को छोड़कर, रोजाना 1,000 से अधिक नए मामले सामने आए। जबकि सोमवार को 707 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। कोरोना पॉजिटिव मामलों की बढ़ती संख्या अस्पतालों में भी साफ दिख रही है। दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, 13,906 कोविड बेड में से 3,318 बेड यानि 24% बेड अब उपयोग में हैं।
राजस्थान में कल कोरोना के 1217 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 11 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 54887 हुए, अब तक 811 की मौत। असम में कोरोना के 2669 नए मामले रिपोर्ट हुए। राज्य में कुल केस 64,403 हुए, अब तक 155 लोगों की मौत हो चुकी है।