- लगातार बढ़ रही है मरीजों की संख्या
- संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 4789
- 124 लोगों की कोरोना से गई जान
- महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 868 केस
- 353 लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं
- आज देशव्यापी लॉकडाउन का 14वां दिन
न्यूज डेस्क
देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पूरे देश में संक्रमितों की संख्या 4421 हो गई है, जहां 114 लोग जान गंवा चुके हैं और 325 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है।
A total of 1,14,015 samples have been tested for #COVID19, as of 9 pm today: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/SMNXbcGtdr
— ANI (@ANI) April 7, 2020
इनमें 65 विदेशी मरीज भी शामिल हैं। पिछले 24 घंटे की बात करें तो आपको बता दें कि इस दौरान 13 लोगों की मौत हुई और 508 नए मरीज सामने आाए हैं।
Increase of 354 #COVID19 cases, 5 deaths in last 24 hours; India’s positive cases rise to 4421 (including 3981 active cases, 325 cured/discharged/migrated people and 114 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/OotvtHN18H
— ANI (@ANI) April 7, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 12 घंटे में 140 नए मामले सामने आए और तीन मौतें हुई हैं। वहीं, एक दिन पहले 12 घंटे में 490 कोरोना वायरस के मरीज पॉजिटिव पाए गए थे और 26 मौतें हुई थीं।
COVID-19 death toll rises to 114; number of cases climbs to 4,421: Health Ministry
— Press Trust of India (@PTI_News) April 7, 2020
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 868 लोगों में कोरोना संक्रमण है, जबकि 52 मरीजों की मौत हो चुकी है। मुंबई में 34 लोगों की जान ले ली है। बीते चौबीस घंटे में 4 लोग कोरोना की वजह से काल के गाल में समा चुके हैं। जुहू में रहने वाले फिल्मी सितारे भी कोरोना से घबराए हुए हैं। यहां फिल्मकार करीम मोरानी की दो बेटियां कोरोना पॉजिटिव मिली हैं।
दिल्ली में कोरोना से 525 लोग संक्रमित हैं। दिल्ली में अबतक 7 मरीजों की मौत हो चुकी है। हरियाणा में सोमवार को कोरोना वायरस के 29 नए मामले सामने आए हैं। इसमें पलवल में 8, फरीदाबाद में 7, करनाल में 4, जींद-सोनीपत-चरखी दादरी-फतेहाबाद में एक-एक मामले आए हैं।
हिमाचल प्रदेश में तबलीगी जमात से जुड़े चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सोमवार को 11 लोगों का टेस्ट हुआ था, जिसमें चार में संक्रमण की पुष्टि हुई है। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 18 केस हैं, जिसमें 11 तबलीगी जमात से जुड़े हैं।
तमिलनाडु में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 621 है, जिसमें आठ ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब तक पांच लोगों की जान संक्रमण के चलते गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के 523 मरीज सामने आए हैं। 19 लोग ठीक हुए और सात लोगों की मौत हुई है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या तीन सौ के पार पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब तक प्रदेश में 305 कोरोना के मरीज पॉजिटिव मिल चुके हैं। मरने वालों की संख्या तीन है। मध्य प्रदेश में 165 मरीज पॉजिटिव मिले हैं।
बिहार की बात करें तो 32 कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इसमें एक की मौत हुई है। गुजरात में 144, कर्नाटक में 151, केरल में 327 कोरोना के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। वहीं, राजस्थान में कोरोना के मरीजों की संख्या 288 तक पहुंच गई है। इसमें 21 लोग ठीक हुए और तीन लोगों की मौत हो गई है।