- लगातार बढ़ रही है मरीजों की संख्या
- संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 8356
- 7367 एक्टिव केस
- 273 लोगों की कोरोना से गई जान
- पिछले 24 घंटे में कोरोना के 909 नए मामले सामने आए
- महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1895 लोगों में कोरोना संक्रमण
- 716 लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं
- आज देशव्यापी लॉकडाउन का 19 वां दिन
भारत में कोरोना वायरस की वजह से 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है। देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पूरे देश में संक्रमितों की संख्या 7529 हो गई है, जहां 242 लोग जान गंवा चुके हैं।
वर्तमान में कुल 6634 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं। 643 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है।
कोरोना का हॉट स्पॉट बन चुके राज्यों में सबसे पहला नंबर महाराष्ट्र का है। महाराष्ट्र में कोरोना के 1895 केस सामने आ चुके हैं। अब तक 134 की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में पिछले 12 घंटे में कोरोना के 134 नए मामले सामने आए हैं।
महाराष्ट्र के बाद दिल्ली का नंबर है, जहां कोरोना के एक हजार से ज्यादा केस हो चुके हैं। रविवार को दिल्ली में कोरोना के 166 केस सामने आए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि सील किए गए 33 इलाकों पर खास ध्यान दिया जा रहा है। सबसे जरूरी है कि सभी घरों में सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। जिनमें थोड़े भी लक्षण दिखाई दे रहे हैं, उसपर निगरानी रखी जा रही है, जिससे संक्रमण ना फैले।
तमिलनाडु में भी कोरोना के 969 मरीज हैं। मध्य प्रदेश और तेलंगाना में कोरोना के 500 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। ये सभी आंकड़ें राज्य सरकारों की ओर से जारी किए गए हैं।
मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। अब इंदौर में कोरोना वायरस के कारण दो और मौतें दर्ज की गई है, जिसके कारण इंदौर में ही अब तक कोरोना के कारण 32 लोगों की जान जा चुकी है। एमपी में कोरोना से अब तक 40 लोग जान गंवा चुके हैं।
गुजरात में कोरोना के 25 नए मामलों की पुष्टि हुई है, इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 493 पहुंच गया है। राज्य में अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है।