न्यूज डेस्क
भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 106750 पहुंच गई है। इसमें से 3303 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 42298 लोग ठीक हो चुके हैं।
जबकि 42,297 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 5,611 नए मामले सामने आए हैं और 140 मौतें रिपोर्ट की गई हैं। यह भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं।
ये भी पढ़े: ताकतवर हो रहा चक्रवात अम्फान, भारी तबाही की आशंका
ये भी पढ़े: कच्चा माल है, न काम और मदद, दो वक्त की रोटी हुई मुश्किल
देश में मंगलवार को कोरोना वायरस के 6,148 नए मामले मामले सामने आए जिनमें से अधिकतर लोग वे हैं जो विदेश या दूसरे राज्यों से लौटे हैं। वहीं, अधिकारियों ने कहा कि भारत में इस विषाणु के चलते मृत्यु दर अन्य देशों के मुकाबले काफी कम है, जबकि संक्रमण के मामलों को एक लाख तक पहुंचने में काफी अधिक समय लगा है।
दिल्ली में 10,554 लोग कोरोना से संक्रमित हैं, जबिक 166 की मौत हुई है। बिहार में कोरोना के 54 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 1,573 हो गई है।
झारखंड में लॉकडाउन के चौथे चरण में रांची में शराब की दुकानें फिर से खुलीं। झारखंड ने भारतीय-निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) समेत शराब पर 75% वैट लगाया है।
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 323 कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले सामने आए हैं। इससे पहले 17 मई को सर्वाधिक 208 मामले पाए गए थे। मंगलवार को मिले 323 नए संक्रमित मरीजों में सबसे ज्यादा बस्ती के 44 हैं। इसके साथ ही यूपी में अब तक 4926 मरीज कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।
वहीं, पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में पांच मौते हुई हैं। जिसमें मेरठ, फिरोजाबाद, वाराणसी, बस्ती और जालौन में एक-एक मौत हुई है। प्रदेश में मौतों का कुल आंकड़ा 123 तक पहुंच गया है। मंगलवार को 135 मरीज ठीक होकर घर चले गए। इसके साथ ही अब तक 2918 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।
ये भी पढ़े: लाकडाउन के दौरान अब तक कुल 162 श्रमिकों की सड़क हादसों में मौत
ये भी पढ़े: ये हैं खाकी का हाल! लॉकडाउन में पी रहा है दरोगा मजे से बीयर
कोरोना मरीजों की संख्या सिर्फ भारत में ही नहीं बढ़ रही है, बल्कि पूरी दुनिया में कोरोना ने कहर बरपा रखा है। दुनियाभर में अभी तक 49,45,842 कोरोना के मरीज हैं। अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। वहीं, दुनिया में अब तक 323221 की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 1500 लोगों की मौत हुई है।