न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 137 पहुंच गई है। इनमें से 13 ठीक हो चुके हैं, जबकि 3 की मौत हो चुकी है। भारत में सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से सामने आए हैं। यहां अभी तक 40 केस सामने आए हैं। इसमें से 36 भारतीय, 3 विदेशी हैं, जबकि 1 की मौत हो चुकी है।
यह जानकारी मंत्रालयों की सांझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की अपील है कि प्राइवेट लैब भी कोविड-19 का टेस्ट फ्री में करें।
ये भी पढ़े: रंजन गोगोई बोले- शपथ लेने के बाद बताऊंगा क्यों जा रहा हूं राज्यसभा
सभी मंत्रालय और डिपार्टमेंट थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करें, ऑफिस परिसर में सैनिटाइजर की व्यवस्था और सैनिटाइजेशन की उचित व्यवस्था करें।
ये भी पढ़े: …तो कोरोना के डर से खत्म होगा घंटाघर का प्रदर्शन !
उन्होंने बताया अफगानिस्तान, फिलीपींस और मलेशिया के यात्रियों की भारत यात्रा पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा ईरान में भारतीयों की मदद के लिए हमारा उच्चायोग अच्छा काम कर रहा है।
ईरान की सरकार की मदद से वहां भारतीय उच्चायोग काम कर रहा है। हमने ईरान से लोगों को निकाला है। इटली में भी स्पेशल टीम भेजी है, वहां के लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
अपडेट्स
- गो-एयर ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 17 मार्च से 15 अप्रैल तक बंद कीं।
- मध्य रेलवे ने प्लेटफॉर्म के टिकट की कीमत 10 से 50 रुपए की, जिससे स्टेशन पर कम भीड़ रहे। इसके अलावा सेंट्रल रेलवे ने 23 ट्रेन को भी रद्द कर दिया है।
- गुरुग्राम में प्रशासन ने सभी कंपनियों के सीईओ, बीपीओ से अपील की है कि कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दें।
ये भी पढ़े: बच्चों को सिखायें क्यों बोले ‘Sorry’
‘अभी कोरोना की स्टेज 2 में है भारत’
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव की माने तो हमें पहले से जानकारी है कि हम कोरोना के स्टेज-2 में हैं। अभी हम स्टेज-3 में नहीं पहुंचे हैं।
उन्होंने बताया, जांच के लिए प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़ाई जा रही हैं। अभी ICMR की 72 लैब चल रही हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय, DRDO, सरकार मेडिकल कॉलेज, DBT की 49 लैब भी जल्द शुरू हो जाएंगी।
ये भी पढ़े: फ्लोर टेस्ट पर रार : कमलनाथ सरकार को बर्खास्त न कर दे राज्यपाल
किस राज्य में कितने मामले?
ये भी पढ़े: कोरोना वायरस पार्न स्टार्स के लिए कैसे बना वरदान