- लगातार बढ़ रही है मरीजों की संख्या
- 24 घंटे में 500 मामले
- देश में 3374 केस, 77 की मौत
- 151 लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं
- आज देशव्यापी लॉकडाउन का 12वां दिन
न्यूज डेस्क
देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पूरे देश में संक्रमितों की संख्या 3374 हो गई है, जहां 77 लोग जान गंवा चुके हैं और 266 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के कुल 3374 मामलों में से 3030 केस एक्टिव हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को देश में कोरोना वायरस के 525 नए मामले मिले हैं। इससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3374 हो गई है। इनमें 57 विदेशी नागरिक हैं।
COVID-19 death toll rises to 77, cases climb to 3,374. Union Health Ministry
— Press Trust of India (@PTI_News) April 5, 2020
गुजरात के सूरत में 61 साल के एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 76 हो गया है। यूपी की राजधानी लखनऊ के केजीएमयू में 16 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 15 जमात के लोग हैं। वहीं आगरा में कोरोना वायरस के तीन नए केस मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 48 हो गई है। डीएम प्रभु एन सिंह ने ये जानकारी दी।
गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में कोरोना संक्रमितों की संख्या 58 हो गई है। रविवार सुबह यहां कोरोना के 8 नए केस मिले हैं। वहीं, यूपी के गाजियाबाद में 10 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या अब 23 हो गई है। वहीं, कानपुर के अनवरगंज, बेकनगंज, चमनगंज, बाबूपुरवा, कर्रलगंज और घाटमपुर को रेड जोन घोषित किया गया है। इन इलाकों में कोरोना संक्रमितों का मूवमेंट हुआ था। इस सभी इलाकों में बेरीकेडिंग लगाकर सील करने के साथ ही ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी गई है। इस दौरान 9 लोग झुंड में बैठे मिले। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 9 मामले सामने आए। यहां कुल मरीजों की संख्या 15 हो गई है। दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान 8 अप्रैल को शब-ए-बरात मनाने के लिए घरों से बाहर नहीं निकलें।
वहीं, पंजाब सरकार ने ऐलान किया है कि जो लोग अपनी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं बताएंगे, उनके पासपोर्ट जब्त किए जाएंगे। बता दें, पंजाब में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं जिसे देखते हुए सरकार सख्ती बरत रही है। प्रदेश में कोरोना वायरस के 9 ताजा मामले सामने आए हैं। यहां कुल 66 मरीज हैं।
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है। डॉक्टरों की एक टीम जब यहां पर जांच के लिए पहुंची तो उन पर पथराव कर दिया गया। अब जो रिपोर्ट आई है उसमें पता चला है कि उसी इलाके में कोरोना के 10 पॉजिटिव केस निकले हैं। ये इलाका इंदौर के टाटपट्टी बाखल इलाके में आता है। डॉक्टरों की टीम जब इस इलाके में जांच करने पहुंची तो भीड़ ने उन पर हमला बोल दिया था। इस दौरान डॉक्टरों ने भागकर अपनी जान बचाई थी। डॉक्टरों पर पथराव का विडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। जिसमें साफ दिख रहा था कि कैसे एक भीड़ डॉक्टरों पर पथराव कर रही है। डॉक्टर उस भीड़ से बचते हुए वहां से भागते हुए नजर आ रहे थे।
ओडिशा के पुरी जिले के पिपिली ब्लॉक में दानागोहिर गांव में दिल्ली के निजामुद्दीन से लौटे शख्स के कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुरी जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं। कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए पुरी जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है।
26 more found coroanvirus positive in Maharashtra; state tally jumps to 661: Health official
— Press Trust of India (@PTI_News) April 5, 2020
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 26 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 661 हो गई। पुणे के एक अस्पताल में एक 52 वर्षीय कोरोना मरीज की मौत हो गई। यह पुणे में आज कोरोना की वजह से दूसरी मौत है। कोरोना संक्रमण की वजह से पुणे में मरने वालों की संख्या 4 हो गई।
भारत में कोरोना वायरस बढ़ने का सबसे बड़ा कारण जमातियों को बताया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों में 30 फीसदी मरीज जमाती हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों में तबलीगी जमात से संबंध रखने वाले करीब 30 फीसदी मरीज हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 17 राज्यों में 1023 कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीज तबलीगी जमात से संबंध रखते हैं।