Thursday - 7 November 2024 - 12:32 PM

कोरोना LIVE: 24 घंटे में सामने आए 22 हजार से ज्‍यादा मामले

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क 

भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 22,752 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 482 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है।

इसके साथ ही कोरोना वायरस के देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,42,417 हो गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, इसमें 2,64,944 सक्रिय मामले हैं। राहत की बात यह है कि अभी तक 4,56,831 मरीज या तो ठीक हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

सबसे ज्‍यादा प्रभावित राज्‍य महाराष्ट्र की बात करें तो यहां कोरोना वायरस के 5,134 नए मामले सामने आए। इसके साथ, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 217,121 तक पहुंच गए। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार इन मामलों में 118,558 ठीक हो गए हैं और 9,250 की मौत हो गई है।

ये भी पढ़े: …तो हरियाणा में छिपा है विकास दुबे?

दिल्ली में कोरोना वायरस के 2,008 नए मामले सामने आए। इसके साथ, दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले 102,831 तक पहुंच गए। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार इन मामलों में 74,217 ठीक हो गए हैं और 3,165 की मौत हो गई है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 1,332 नए मामले सामने आए। इसके साथ, उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले 29,968 तक पहुंच गए। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार इन मामलों में 19,627 ठीक हो गए हैं और 827 की मौत हो गई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com