- लगातार बढ़ रही है मरीजों की संख्या
- संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 10363
- 8988 एक्टिव केस
- 339 लोगों की कोरोना से गई जान
- पिछले 12 घंटों में कोरोना वायरस के 1211 नए मरीज मिले
- महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 2064 लोगों में कोरोना संक्रमण
- 1036 लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं
- आज देशव्यापी लॉकडाउन का 21वां दिन
न्यूज डेस्क
कोरोना वायरस का कहर देश में बढ़ता जा रहा है। आज लॉकडाउन का अंतिम दिन है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कोरोना के 10363 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा 339 लोगों की मौत हुई है।
COVID19: 1211 new cases and 31 deaths reported in the last 24 hours: Ministry of Health and Family Welfare https://t.co/14s5nm2oW2
— ANI (@ANI) April 14, 2020
महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना का असर सबसे ज्यादा दिखाई दे रहा है। दिल्ली सरकार ने बचाव के लिये ऐसे इलाकों को सील करने का कदम उठाया है, जहां से भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने आते हैं। इसी कड़ी में पश्चिम विहार के कृष्णा अपार्टमेंट A-1B ब्लॉक को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है यानी इस इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है।
कोरोना से जंग के बीच राहत भरी खबर है। वायरस से संक्रमित देश के 25 जिले कोरोना मुक्त होने की राह पर हैं। पिछले 14 दिनों में यहां कोई नया मामला नहीं मिला है। इनमें उत्तराखंड का पौड़ी गढ़वाल और बिहार के तीन जिले पटना, नालंदा और मुंगेर भी शामिल हैं। सरकार का मानना है कि कोविड के संक्रमण की चेन टूटने की वजह से ऐसा हुआ।
कोरोनामुक्त घोषित होगा:स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 274 जिलों में कोरोना के मामले मिले थे। इनमें से कुछ में एक या दो मामले आए थे। इन जिलों में अभियान चलाकर हॉटस्पॉट को सील कर दिया। लॉकडाउन से इसमें मदद मिली। इनके हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों की 14 दिनों तक निगरानी की जाएगी। इसके बाद इन्हें कोरोना मुक्त मान लिया जाएगा। 25 जिलों में हरियाणा का पानीपत, रोहतक तथा सिरसा भी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशव्यापी लॉकडाउन के 21वें दिन मंगलवार सुबह दस बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। संभावना है कि वह दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन के दूसरे चरण का ऐलान कर सकते हैं। लेकिन इसके स्वरूप में बदलाव के आसार हैं। इसमें कोरोना से जंग के साथ-साथ 40 फीसदी क्षमता के साथ कामकाज भी शुरू किए जाएंगे।
सरकारी विभागों में शीर्ष स्तर पर शुरू हो चुके कामकाज को इसी दिशा में उठाया कदम माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, आवश्यक सेवाएं और कृषि संबंधी गतिविधियां अभी लॉकडाउन के दायरे में नहीं हैं। इन सेवाओं में कुछ और कार्य शामिल हो सकते हैं।साथ ही कई सरकारी सेवाएं ऑनलाइन शुरू की जा सकती हैं।
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना महामारी के बीच देशवासियों के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया है। इस संदेश में सोनिया गांधी ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की। साथ ही कोरोना फाइटर्स की तारीफ भी की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता देशवासियों की मदद के लिये तैयार है।