न्यूज डेस्क
देश में आज से लॉकडाउन 3 का पहला दिन शुरू हो चुका है। कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 40 हजार पार हो गई है। वहीं अब तक 1300 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। हालांकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी दस हजार से ज्यादा है।
सबसे चिंताजनक बात यह है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2487 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 83 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है।
2487 new #COVID19 positive cases, 83 deaths reported in the last 24 hours: Ministry of Health and Family Welfare https://t.co/rx1r2lyxEe
— ANI (@ANI) May 3, 2020
देश में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार के पार पहुंच गई है, जबकि कोरोना की चपेट में आकर 1306 लोगों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 40263 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 10887 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं 28070 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा 1306 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है।
सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है। जहां संक्रमित लोगों की संख्या 12 हजार के पार पहुंच गई है, वहीं 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र सरकार ने कंटेनमेंट जोन को छोड़कर रेड जोन में भी दुकानों को खोलने की अनुमति दी है। हालांकि मॉल्स और प्लाजा में किसी भी दुकान को खोलने की अनुमति नहीं है। वहीं सैलून की दुकानों को अभी खोलने की इजाजत नहीं है।
दिल्ली में एक दिन में 427 नए मामले
मध्यप्रदेश में 151 लोगों को इस वायरस ने लील लिया है। वहीं, गुजरात में संक्रमण के चलते 262 और दिल्ली में 64 लोगों की जान गई है। कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले 12296 महाराष्ट्र से ही आए हैं। इसके बाद 5054 मामलों के साथ गुजरात दूसरे, जबकि 4122 मामलों के साथ दिल्ली तीसरे और 2846 केस के साथ मध्यप्रदेश चौथे स्थान पर है।
उत्तर प्रदेश में संक्रमण के 32 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2487 हो गई है तथा मृतकों की संख्या 43 हो गई है। राज्य में अभी तक 689 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।