जुबिली स्पेशल डेस्क
देश में कोरोना के नये मामलों में कमी देखी जा रही है लेकिन संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा डरावना है। बीते 24 घंटे में देश में संक्रमण के 2,34,281 नए मामले आए तो वहीं संक्रमण से 893 मरीजों की मौत हुई।
वहीं 29 जनवरी को कोरोना के 235532 केस दर्ज किए गए और 871 मरीजों ने दम तोड़ा था। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 4,483 मामले आए हैं, 8,807 लोग डिस्चार्ज हुए और 28 लोगों की मृत्यु हुई है।
सबसे अधिक मामले टॉप पांच राज्यों से हैं
- केरल से सबसे अधिक 50,812 मामले हैं
- कर्नाटक में 33,337
- महाराष्ट्र में 27,971
- तमिलनाडु में 24,418
- गुजरात में 11,794 केस आए हैं
वहीं इस दौरान तीन लाख 52 हजार 784 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 87 लाख 13 हजार 494 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं ।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 18 लाख 84 हजार 937 पहुंच गई है जबकि मौतों की संख्या अब बढक़र 4 लाख 94 हजार 91 जा पहुंची है।
यह भी पढ़ें : खाान सर ने छात्रों से क्या अपील की? देखें वीडियो
यह भी पढ़ें : दशकों बाद अमेरिकी अर्थव्यवस्था में आई सबसे अधिक तेजी
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट से महाराष्ट्र सरकार को झटका, 12 बीजेपी विधायकों का निलंबन रद्द
वहीं, कोरोना महामारी के खिलाफ पूरे देश में टीकाकरण अभियान जारी है। अब तक 165 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं।
यह भी पढ़ें : अखिलेश की जेब से निकली उस लाल पोटली में क्या था !
यह भी पढ़ें : शिवपाल का दावा : सपा गठबंधन 300 सीटें जीतकर सरकार बनाएगा
- यूपी में मिले 8,338 नये मामले
- यूपी में कोरोना के 8,338 नये मरीज
- यूपी में शुक्रवार को कुल 2,02,582 सैम्पल की जांच की गयी
- कोरोना संक्रमण के 8,338 नये मामले आये हैं
- अब तक कुल 9,90,86,748 सैम्पल की जांच की गयी है
- पिछले 24 घण्टों में 13,910 लोग तथा अब तक कुल 19,22,480 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं
कुल मिलाकर देखा जाये तो कोरोना अब खतरनाक बना हुआ है। ऐसे में लोगों को सर्तक रहने की जरूरत है।